इसमें 2GB रैम भी दी गई है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, इस स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल डिवाइस निर्माता कंपनी HTC ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वन S9 पेश किया है. यह नया स्मार्टफ़ोन स्टाइल के मामले में काफी कुछ M9 जैसा लग रहा है. आप इन दोनों फोंस में ज्यादा अंतर नहीं देखेंगे, हालाँकि सामने से देखने पर इन दोनों फोंस में थोड़ा अंतर जरुर नज़र आता है.
अगर HTC वन S9 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की फुल HD सुपर LCD डिस्प्ले दी गई है. इस फ़ोन में मीडियाटेक हेलिओ X10 प्रोसेसर दिया गया है, यह 2GHz ओक्टा कोर कोर्टेक्स-A53 प्रोसेसर है. इसमें 2GB रैम भी दी गई है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, इस स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. फ़ोन में 2,840mAh की बैटरी मौजूद है. इस फ़ोन में एक बूमसाउंड स्पीकर भी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.