HTC वन M9s, 5-इंच की डिस्प्ले और हेलिओ X10 के साथ लॉन्च

Updated on 18-Nov-2015
HIGHLIGHTS

HTC ने 4G सपोर्ट के साथ बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन HTC वन M9s लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 26,000 के आसपास हो सकती है.

HTC ने भी कुछ समय पहले ही अपना 2015 का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन और दूसरा वन M9e स्मार्टफ़ोन चीन में लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने ताइवान में अपना नया स्मार्टफ़ोन HTC वन M9s लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत TWD 12,900 यानी Rs. 26,000 के आसपास बताई जा रही है.

अगर स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल की शानदार IPS डिस्प्ले दी गई है. ऐसी ही डिस्प्ले HTC के HTC वन M9s, वन M9e में दी गई थी. अगर HTC वन M9s के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.2Ghz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795T हेलिओ X10 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम दी गई है. जबकि HTC वन M9s में 3GB की रैम दी गई थी. और अगर स्मार्टफ़ोन में दी गई इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से एक्सपैंड कर सकते हैं.

स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ ऑटोफोकस, BSI सेंसर, OIS, के साथ 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है साथ ही इस कैमरा में LED फ़्लैश मोड्यूल भी है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको एक अल्ट्रापिक्सेल फ्रंट कैमरा है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है.

इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 इन्फ्रारेड, DLNA, FM रेडियो और NFC के साथ मिलता रहा है. स्मार्टफ़ोन में आपको 2840mAh क्षमता की बड़ी बैटरी मिल रही है. जोकि एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है.

इमेज सोर्स: 1, 2

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :