HTC वन M9 स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड नौगट का अपडेट, ये हैं नए फीचर्स

Updated on 08-Dec-2016
HIGHLIGHTS

HTC के इस स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नौगट के अपडेट की चर्चा पिछले महीने यानी नवम्बर में शुरू हुई थी. और आखिरकार इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नौगट का अपडेट मिल गया है.

HTC के इस स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नौगट के अपडेट की चर्चा पिछले महीने यानी नवम्बर में शुरू हुई थी. और आखिरकार इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नौगट का अपडेट मिल गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि HTC वन M9 में एंड्राइड नौगट को कई बढ़िया टूल्स के साथ पेश किया गया है.

इस अपडेट के माध्यम से आप अब इस स्मार्टफ़ोन में क्विक शॉर्टकट स्क्रीन और नोटिफिकेशन एरिया मिल रहा है. इसके अलावा आपको इसमें एक नया प्रीव्यू बटन भी मिल रहा है. इसके अलावा इसमें आपको वाई-फाई और अन्य सेटिंग के बदलाव भी मिल रहे हैं. न्यू नाइट मोड भी आपको मिल रहे हैं.

इस स्मार्टफ़ोन से पहले कम्पनी ने अपना HTC वन M9+ प्राइम कैमरा एडिशन पेश किया था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक का हेलिओ X10 प्रोसेसर और 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि इसमें 2GB की रैम और 16GB की एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में इसके साथ ही 2840mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.

अगर फ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और एक  HTC अल्ट्रापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

https://twitter.com/MAHESHTELECOM/status/736099546296549377

इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs, 23,990 है लेकिन यह अभी आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है. यह एक थर्ड पार्टी रिटेलर के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J3 (2017) स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र

इसे भी देखें: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S7 एज इनजस्टिस एडिशन की घोषणा की

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :