मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफ़ोन वन A9 पेश किया है. फिलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने न्यू यॉर्क में ही पेश किया है लेकिन जल्द ही इस भारत में भी पेश किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन नवंबर के पहले हफ्ते में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा. यूएस में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 399 डॉलर (लगभग Rs. 26,000) रखी गई है.
आपको बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही कंपनी के सीईओ चेर वॉन्ग ने अपने कर्मचारियों को इस बात की जानकारी दी थी कि HTC का नया फोन अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा.
HTC के इस नए स्मार्टफ़ोन की टक्कर एप्पल आईफ़ोन से होगी. HTC वन A9 को मैटल यूनिबॉडी में पेश किया गया है. फोन में देखने में स्लिम है और इसकी मोटाई मात्र 7.26 एमएम है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट, 64 बिट्स का ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसके अलावा इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही यह नया स्मार्टफ़ोन 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन में भी मौजूद है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 4-मेगापिक्स्ल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह अल्ट्रापिक्सल तकनीक से लैस है. यह नया स्मार्टफ़ोन 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह कंपनी का पहला फोन है जिसे 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है. इसमें 2,150mAh की बैटरी दी गई है.
इसके साथ ही इसमें बूम साउंड इंटिग्रेशन है और उपभोक्ताओं को 6 महीने तक मुफ्त गूगल प्ले म्यूजिक उपलब्ध होगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3G और 4G सपोर्ट है. की बैटरी दी गई है.