HTC नेक्सस sailfish में होगा स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर?
लीक हुई फाइल इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स से पर्दा उठा रही है.
HTC ने एक और नेक्सस स्मार्टफ़ोन का निर्माण किया है और इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन का कोडनेम है HTC S1 “Sailfish” और HTC M1 “Marlin”. और अब नई खबरें आ रही हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन देखा गया है. इस स्मार्टफ़ोन से सम्बंधित जानकारी मशहूर लीकस्टर Evan Blass ने दी है. और यहाँ इस लीक में इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारी दी गई है.
Google Nexus Sailfish / HTC S1 build.prop file pic.twitter.com/Q8q4EkBDff
— Evan Blass (@evleaks) July 25, 2016
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
कहा जा रहा है कि स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा साथ ही इसमें 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले होगी. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. साथ ही इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है. फ़ोन में आपको 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. फ़ोन में आपको 2770mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile