HTC नेक्सस 2016 (मर्लिन) गीकबेंच पर आया नज़र
इसमें 4GB की रैम भी मौजूद होगी. यह एंड्राइड नॉगट पर आधारित होगा.
अभी हाल ही में HTC नेक्सस 2016 (मर्लिन) के बारे में एक लीक सामने आया था. इस लीक में इस स्मार्टफ़ोन के बारे में बहुत सी जानकारी भी दी गई थी. अब इस स्मार्टफ़ोन को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है. इस लिस्टिंग से भी इस स्मार्टफ़ोन के कई स्पेक्स सामने आए हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में क्वाड-कोर 1.6GHz प्रोसेसर (उम्मीद है स्नेपड्रैगन 820) मौजूद होगा. साथ ही इसमें 4GB की रैम भी मौजूद होगी. यह एंड्राइड नॉगट पर आधारित होगा.
इससे पहले लीक के अनुसार, HTC “मर्लिन” में 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद है, इसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होगा. इसमें क्वाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर भी मौजूद होने की उम्मीद है. फ़ोन में 4GB की रैम और 32GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. इस रिपोर्ट से पता चला है कि इस साल 64GB वर्जन भी पेश नहीं होगा. कैमरा की अगर बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद हो सकता है. फोन एमें 3450mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. यह एक USB-C पोर्ट, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक ब्लूटूथ v4.2 से लैस है.
इसे भी देखें: स्वाइप X703 टैबलेट ऑनलाइन लिस्ट, कीमत Rs.7,499
इसे भी देखें: हुवावे V8 मैक्स स्मार्टफ़ोन TENAA पर लिस्ट, 4400mAh की बैटरी से लैस