ताइवानी कंपनी ने इवेंट के लिए एक नई टीज़र तस्वीर रिलीज़ की है, जिसमें एक हैंडसेट देखा जा सकता है जिसे U सीरीज़ की तरह डिज़ाइन किया गया है.
HTC ने अगले हफ्ते 2 नवम्बर के लिए एक इवेंट आयोजित किया है, जहाँ कंपनी कम से कम एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. पिछले कुछ समय से HTC के दो नए डिवाइसेज़ अफवाहों में हैं. इनमें से एक हाई-एंड स्मार्टफोन U11 Plus है और दूसरा मिड-रेंज स्मार्टफोन U11 Life है जो एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा.
ताइवानी कंपनी ने इवेंट के लिए एक नई टीज़र तस्वीर रिलीज़ की है, जिसमें एक हैंडसेट देखा जा सकता है जिसे U सीरीज़ की तरह डिज़ाइन किया गया है, लेकिन कंपनी के अन्य स्मार्टफोंस से हटके इस स्मार्टफोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
U11 Plus के बारे में काफी समय से यह अफवाहें भी आ रही हैं कि यह स्मार्टफोन HTC का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो बहुत कम बेज़ेल्स के साथ आएगा. फोन के बैक पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सेंसर के पीछे यह भी एक कारण हो सकता है.
U11 Plus में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835, 4 या 6GB रैम और 64 या 128GB स्टोरेज से लैस होगा. ओप्क्टिस के लिए इस स्मार्टफोन में 12 MP का मेन कैमरा और 8 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा और इसका रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ आएगा.
U11 Life स्मार्टफोन 5.2 इंच की 1080p स्क्रीन के साथ आ सकता है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 630 या 660 SoC, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद होगा. इसके अलावा U11 Life में 16 MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. यह डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलेगा और 2,600 mAh की बैटरी के साथ आएगा.