HTC अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC 11 का टीजर लॉन्च कर चुका है.
फोन निर्माता कंपनी HTC 20 मार्च को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC 11 पेश कर सकती है. HTC ताइवान के फेसबुक पेज पर इसका टीजर लॉन्च किया गया है. HTC की ओर से इस इवेंट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. पर ऐसी खबरे आ रही हैं कि HTC 11 और HTC वन X10 (HTC One x10) इस इवेंट पर लॉन्च कर सकता है.
HTC 10 लगभग एक साल पहले लॉन्च किया गया था. इस लिहाज से यह कंपनी के लिए अपना फ्लैगशिप फोन HTC 11 लॉन्च करने का सही मौका है. LG पहले ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 पहले ही पेश कर चुका है.
इसके अलावा सैमसंग भी 29 मार्च को अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S8 और S8 प्लस 29 मार्च को लॉन्च करेगा. HTC ने हाल ही में U सीरीज के तहत U अल्ट्रा (U Ultra) और U प्ले (U Play) पेश किया था.
HTC U अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है. जबकि HTC 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले HTC One X10 की लाइव तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. इस डिवाइस में 5.5 इंच स्क्रीन के साथ 3GB रैम मौजूद होगी. इसके अलावा इसमें हीलियो P10 चिपसेट मौजूद होगा.
मिड रेंज स्मार्टफोन में HTC का मुकाबला शाओमी, वनप्लस और लेनोवो से होगा. इस इवेंट में HTC वाइव VR प्लेटफॉर्म के लिए अपडेट भी पेश कर सकता है. HTC का यह इवेंट 20 मार्च को आयोजित किया जाएगा.