MWC 2016: HTC डिजायर 530, डिजायर 630 और डिजायर 825 लॉन्च

MWC 2016: HTC डिजायर 530, डिजायर 630 और डिजायर 825 लॉन्च
HIGHLIGHTS

बार्सिलोना ने चल रहे MWC 2016 में HTC ने अपने तीन नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. ये डिजायर रेंज के नए स्मार्टफोंस हैं.

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, बार्सिलोना में चल रहे इस इवेंट में HTC ने अपने नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोंस का नाम HTC डिजायर 530, डिजायर 630 और डिजायर 825 है. इसके साथ ही इस ताईवानी कंपनी ने वन X9 का ग्लोबल वैरिएंट भी लॉन्च किया है. लेकिन इसे महज़ चीन के लिए ही पेश किया गया है.

अगर हम पहले स्मार्टफ़ोन डिजायर 530 की बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में 1.1Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1.5GB की रैम दी गई है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं. फ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें 2200mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.

इसके साथ ही दूसरे स्मार्टफ़ोन डिजायर 630 की तो इसमें आपको 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है इसके अलावा इसमें 1.6GHz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और बूमसाउंड तकनीक भी मिल रही है.

आइये अब बात करते हैं तीसरे स्मार्टफ़ोन डिजायर 825 की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन सिंगल और डबल दो सिम वैरिएंट्स में उपलब्ध है. साथ ही इसमें बूमसाउंड स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो भी मिल रहा है और इसके अलावा इसमें 2700mAh क्षमता की बैटरी भी इसमें मौजूद है.

बता दें कि HTC X9 स्मार्टफ़ोन चीन में पेश किया जा चुका है, अगर HTC वन X9 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है.

 HTC वन X9 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन सेंसर यूआई इंटरफेस पर चलता है.  4G LTE को सपोर्ट करने वाले HTC वन X9 में ब्लूटूथ V4.1, वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC, माइक्रो-USB 2.0 और GPS/ A- GPS कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं. यह एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जी-मोशन सेंसर, कंपास, गायरोस्कोप और मैगनेटिक सेंसर मौजूद हैं. इसमें

HTC वन X9 के डुअल फ्रंट स्पीकर डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसका डाइमेंशन 153.9×75.9×7.99mm है और वज़न 170 ग्राम.

इसे भी देखें: MWC 2016 में सोनी इन प्रोडक्ट्स को कर सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: MWC 2016: HP Elite x3 विंडोज 10 आधारित स्मार्टफ़ोन लॉन्च

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo