मीडियाटेक MT6753 के साथ एचटीसी ने लॉन्च किया डिजायर 728
चीन में एचटीसी ने अपना नया फैबलेट डिजायर 728 लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक का MT6753 चिपसेट दिया गया है. चीन से बाहर जल्द ही इसे लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है.
एचटीसी ने चीन में अपना नया और आकर्षक स्मार्टफ़ोन (फैबलेट) लॉन्च किया है. यह ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन आपको दो रंगों में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. यह आपको वाइट और गोल्ड या ब्लैक और ग्रे कॉम्बिनेशन में मिल सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 64-बिट मीडियाटेक MT6753 चिपसेट के साथ 1.3GHz ओक्टा-कोर CPU और 2GB की रैम मिल रही है. इसके अलावा भी स्मार्टफ़ोन में काफी कुछ स्पेक्स दिए गए हैं जैसे स्मार्टफ़ोन में 16GB की एक्सपैंडेबल मैमोरी के साथ 5.5-इंच की 720p IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में आपको बूमसाउंड स्टीरियो स्पीकर्स, 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
इसके अलावा अगर स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में आपको Cat. 4 के साथ LTE सपोर्ट मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप के साथ एचटीसी चीन सेन्स पर काम करता है.