HTC U Ultra भारत में आज होगा लॉन्च

Updated on 21-Feb-2017
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 12-Ultraपिक्सल रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.

HTC U Ultra स्मार्टफ़ोन आज भारत में भी लॉन्च होने वाला है. आज कंपनी नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है और इस इवेंट में कंपनी HTC U Ultra स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगी. इस इवेंट के लिए अभी हाल ही में कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेज दिए हैं. 

फीचर्स की बात करें तो HTC U Ultra स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की सुपर LCD QHD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. इसमें के 2-इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1040×160 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन दो स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है- 64GB और 128GB. 

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इसके साथ ही बता दें कि, यह 2.15GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की रैम भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 12-Ultraपिक्सल रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. यह 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें क्विक चार्ज 3.0 फीचर मौजूद है.

अभी हाल ही में कंपनी ने HTC U Ultra और HTC U प्ले की कीमतों पर से पर्दा हटाया है. फ़िलहाल इनकी यूके मार्किट की कीमत सामने आ गई है. HTC U Ultra और HTC U प्ले स्मार्टफोंस कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर्स और थर्ड-पार्टी रिटेलर्स पर भी उपलब्ध हो गए हैं. HTC U Ultra की कीमत GBP 649 (लगभग Rs. 54,000) से शुरू होती है, वहीँ HTC U प्ले की कीमत GBP 399 (लगभग Rs. 33,000) है. इन फोंस को 1 मार्च से शिप किया जायेगा.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

Connect On :