अब भारत में भी फोंस का निर्माण करेगा एचटीसी

अब भारत में भी फोंस का निर्माण करेगा एचटीसी
HIGHLIGHTS

बताया जा रहा है कि एचटीसी द्वारा भारत में एचटीसी के फोंस के कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए परिक्षण इस महीने शुरू हो जाएगा.

ताईवानी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी एचटीसी द्वारा भारत में भी फोंस बनाने की खबर आ रही है. सैमसंग के साथ अब एचटीसी भी भारत में फोंस का निर्माण करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी बन जायेगी. इसके लिए एचटीसी ने ग्लोबल डिवाइस नेटवर्क के साथ साझेदारी भी कर ली है, इसने नॉएडा में कंपनी के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण किया है. इसका यूनिट का निर्माण लगभग 3 महीने पहले हो चुका है. यह कंपनी एचटीसी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर फोंस का निर्माण करेगी. यह भी बताया जा रहा है कि एचटीसी द्वारा भारत में एचटीसी के फोंस के कमर्शियल प्रोडक्शन के लिए परिक्षण इस महीने शुरू हो जाएगा. इन फोंस में है एक बढ़िया और कमाल का प्रोसेसर, ज्यादा जानिएँ यहाँ से

इसके साथ साथ ग्लोबल डिवाइस नेटवर्क कुछ और कंपनियों से भी भारत में स्मार्टफोंस के निर्माण की बात कर रही है. यह कंपनी अभी सैमसंग के स्मार्टफोंस बना रही है. इसके साथ साथ यह स्मार्टफोंस के लिए एक्सेसरीज भी बनाती है.

एचटीसी अभी भारत में अपने एंट्री और मिड-लेवल स्मार्टफोंस का ही निर्माण करेगी. और ज्यादातर उन्हीं पर ध्यान देगी. इसका मतलब है कि कम्पनी अपने डिजायर सीरीज़ के स्मार्टफोंस पर ज्यादा ध्यान देगी जिनकी कीमत Rs. 10,000 से Rs. 25,000 के बीच है. इसके साथ साथ खबरों के हवाले से यह भी कहा जा सकता है कि एचटीसी इसकी GDN प्लांट में अपना एक क्वालिटी कण्ट्रोल यूनिट भी तैयार करेगी. इसके साथ साथ आपको बता दें कि अभी कुछ समय के लिए भारत में एचटीसी के वन स्मार्टफोंस को नहीं बनाया जाएगा. जानिये कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस के बारे में 

एचटीसी का भारत में स्मार्टफोंस का निर्माण करना इस बात के संकेत दे रहा है कि अब से एचटीसी के एंट्री और मिड-रेंज स्मार्टफोंस की कीमत में अंतर आयेगा और इनकी कीमत सस्ती होने की पूरी संभावना है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo