मोबाइल निर्माता कंपनी HTC जल्द ही बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च कर सकती है. दरअसल इनदिनों HTC एक 29 सितम्बर को होने जा रहे एक इवेंट के लिए लोगों को इनवाइट भेज रही है. यह इनवाइट वइबो (Weibo) पर देखा गया है, जिसमें रोमन भाषा में नंबर ‘2’ लिखा गया है. माना जा रहा है कि इन दोनों स्मार्टफोंस का नाम ऐरो A9 और बटरफ्लाई 3 हो सकता है.
अफवाह है कि ऐरो A9 वही ‘हीरो प्रोडक्ट’ है जिसके बारे में HTC के CEO चेर वांग ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की क्वाड HD डिस्प्ले हो सकती है. साथ ही यह फ़ोन डेका-कोर हेलिओ X20 चिपसेट और 4GB रैम से लैस होगा. इस फ़ोन में 3500mAh की बैटरी होगी. अभी हाल ही में लीक हुई एक तस्वीर में इस फ़ोन को आईफ़ोन 6 के साथ दिखाया गया था, जिसमें यह फ़ोन काफी कुछ आईफ़ोन जैसा ही दिख रहा था.
अब अगर बात करें, बटरफ्लाई 3 की तो यह HTC J बटरफ्लाई का ग्लोबल वर्जन हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच क्वाड HD डिस्प्ले, ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3GB रैम और 2700mAh बैटरी हो सकती है. इतना ही नहीं यह फ़ोन 20.2 मेगापिक्सल रियर कैमरे और 13 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस हो सकता है. इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है और इसे माइक्रो-SD कार्ड की सहायएसडी कार्ड से 200GB तक बढ़ाया जा सकेगा. कुछ समय पहले ही जापान में इसके बारे में घोषणा की गई थी.
इन दोनों स्मार्टफोंस से HTC को काफी उम्मीद होगी क्योंकि HTC वन M9 को मार्किट में कुछ ज्यादा रिस्पोंस नहीं मिला है और कंपनी के शेयर प्राइस भी लगभग आधे हो चुके हैं. साथ इसके बेकार कैमरे की भी काफी निंदा की गई है. गौरतलब है कि, 29 सितम्बर को ही गूगल भी अपने स्मार्टफ़ोन नेक्सस को लॉन्च करेगा.