इस फ़ोन में 5.46-इंच की 1080p टचस्क्रीन और मीडियाटेक MT6753 (1.3GHz ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53) प्रोसेसर मौजूद है.
HTC ने अभी हाल ही में बाज़ार में अपना नया फ़ोन HTC 10 पेश किया है. अब इस नये फ़ोन के नाम को देख कर तो यही लगता है कि अब से कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोंस के नाम से “वन” हटा दिया है, लेकिन कंपनी जिन फ़ोन को फ्यूचर में पेश करने वाली है, उनका नाम देख कर तो ऐसा नहीं लगता है.
एक नए लीक के अनुसार, HTC इनदिनों अपने नए फ़ोन डिजायर 830 पर काम कर रही है, जो कि जल्द ही आधिकारिक तौर पर पेश किया जायेगा. इस फ़ोन के नाम के साथ डिजायर जुड़ा होगा और साथ ही तीन डिजिट भी होंगे, जैसा कि पहले से बाज़ार में मौजूद कंपनी के मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन में देखा जा सकता है. इस नए डिवाइस के डिज़ाइन के बारे में बात करें तो इसका डिज़ाइन कंपनी के अन्य डिजायर फोंस से काफी मेल खाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में 5.46-इंच की 1080p टचस्क्रीन और मीडियाटेक MT6753 (1.3GHz ओक्टा-कोर कोर्टेक्स-A53) प्रोसेसर मौजूद है. यह डिवाइस 3GB रैम से लैस है और इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.