इसमें 1.5GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ X10 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी मिलती है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी HTC ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन डिज़ायर 830 पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को ताइवान में लॉन्च किया गया है. 6 मई से यह स्मार्टफ़ोन ताइवान में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी कीमत 9,990 ताइवानी डॉलर (लगभग Rs. 20,600) रखी है.
HTC डिज़ायर 830 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 1.5GHz 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ X10 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम भी मिलती है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. फ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके ऊपर कंपनी के सेंस यूआई का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफ़ोन में बूमसाउंड स्टीरियो स्पीकर सेटअप है. इसके अलावा यह डॉल्बी ऑडियो इनहांसमेंट के साथ आता है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4 अल्ट्रापिक्सल वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह 2800mAh की बैटरी से लैस है. इसका डाइमेंशन 157.5×78.9×7.79mm है. यह स्मार्टफोन ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.