इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 चिपसेट और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफ़ोन डिज़ायर 828 डुअल सिम लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे अपनी चीन की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है.
इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब Rs. 16,500) रखी गई है. इसके साथ ही इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, HTC डिज़ायर 828 डुअल सिम स्मार्टफ़ोन डिज़ायर सीरीज का पहला हैंडसेट है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फ़ीचर से लैस है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6753 चिपसेट और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और BSI सेंसर से लैस अल्ट्रापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. HTC डिज़ायर 828 डुअल सिम एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप के साथ आएगा और इसके ऊपर HTC सेंस स्किन मौजूद होगा. इसमें 2800mAh की बैटरी हो सकती है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, FM रेडियो, ब्लूटूथ, GPRS/ एज, GPS/ ए-GPS, 3G, माइक्रो-USB और 4G LTE मौजूद है. इसका डाइमेंशन 157.7×78.8×7.9mm है.