इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट मौजूद होने की उम्मीद है. इसके साथ ही यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस हो सकता है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एचटीसी जल्द ही अपना नया स्मार्टफ़ोन डिज़ायर 728G डुअल सिम लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा ही कि इस स्मार्टफ़ोन को कीमत Rs.17,990 के साथ पेश किया जा सकता है. मुंबई के एक नामी स्मार्टफोन रिटेलर ने जानकारी दी है.
महेश टेलीकॉम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एचटीसी डिज़ायर 728G "वर्ल्ड फोन" डुअल सिम है. इसमें GSM-GSM के साथ CDMA सपोर्ट होने की भी जानकारी दी गई है.
जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसमें 1.3GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट मौजूद होने की उम्मीद है. इसके साथ ही यह 16GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस हो सकता है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. डिज़ायर 728G डुअल सिम में 3G, वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, GPRS/ एज, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं. स्मार्टफोन में 2800mAh की बैटरी है. जानकारी के मुताबिक, यह 3G नेटवर्क पर 21 घंटे तक का टॉक टाइम और 485 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी. हैंडसेट का डाइमेंशन 157.9×77.84×7.87mm है और वज़न 153 ग्राम.