इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz के 64-बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर (मीडियाटेक चिपसेट) और 2GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफ़ोन डिजायर 728 भारत में लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में HTC डिजायर 728 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 17,990 होगी. फ़िलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इससे पहले कम्पनी ने सितंबर में इस स्मार्टफ़ोन को चीन में पेश किया था.
आपको बता दें कि, HTC डिजायर 728 स्मार्टफ़ोन की जानकारी मुंबई स्थित महेश टेलीकॉम ने ट्विटर के माध्यम से दी है. इसमें HTC डिजायर 728 की इमेज के साथ उसके फीचर्स और कीमत भी के बारे में बताया गया है. साथ ही इस फोन को कमिंग सून के साथ वर्ल्ड फोन का नाम दिया गया है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 1.3GHz के 64-बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर (मीडियाटेक चिपसेट) और 2GB रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा HTC डिजायर 728 स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0.2 लोलीपॉप पर चलता है.