HTC Desire 650 बजट स्मार्टफोन अगले महीने होने वाला है लॉन्च

HTC Desire 650 बजट स्मार्टफोन अगले महीने होने वाला है लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह बजट स्मार्टफोन ड्यूल फिनिश बैक के साथ आता है तथा इसका लूक काफी अच्छा है.

HTC Desire 650 को एचटीसी ने पिछले साल नवम्बर में लॉन्च किया था. Desire 630 का यह सक्सेसर बाज़ार में उतनी जगह तो नहीं बना पाया लेकिन फिर भी कंपनी ने यूरोपियन बाज़ार में उतारने का फैसला किया है. यूरोपियन बाजारों में से सबसे पहले यह यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च होगा. फरवरी में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में एचटीसी ने अब तक कुछ नहीं कहा है हालांकि इतना जरुर पता चला है कि डार्क ब्लू कलर वाला वैरिएंट खास तौर पर O2 (यूनाइटेड किंगडम का एक नेटवर्क ऑपरेटर) के द्वारा ही बेचा जाएगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

HTC डिजायर 650 एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन है, जिसमें अन्य डिजायर सीरीज के फोंस की तरह ट्रेडमार्क ड्यूल फिनिश बैक दी गई है. इसका टॉप हिस्सा स्मूथ है, जबकि इसका बॉटम हिस्सा रिज-शेप्ड पैटर्न्स के साथ दिया गया है. वैसे कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफ़ोन को काफी अलग लुक देने की कोशिश की है.

इसे भी देखें: लेनोवो Zuk Z2 पर मिल रहा है 7,400 रूपये का डिस्काउंट, है फिंगरप्रिंट सेंसर, 13/5 MP कैमरा तथा स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस, जल्दी करें

HTC Desire 650 स्मार्टफ़ोन की खासियत है इसमें मौजूद बूमसाउंड ऑडियो. साथ ही इसमें Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फ़ोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले भी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में एक क्वाड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

इसे भी देखेंदो डिस्प्ले से लैस HTC U Ultra की फोटोज हुई लीक, इसका लूक है शानदार

HTC Desire 650 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. दोनों ही कैमरे फुल HD वीडियो और HDR सपोर्ट के साथ आते हैं. आपको बता दें कि कंपनी कल एक इवेंट का आयोजन कर रही है जहा ये अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी – HTC U Play तथा HTC U Ultra.

इसे भी देखेंiPhone 8 में नहीं होगा एल्युमीनियम बॉडी, इस बार कंपनी लगाएगी स्टेनलेस स्टील बॉडी

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo