हालाँकि अभी तक यह स्मार्टफ़ोन कम्पनी की वेबसाइट पर "Coming Soon" के साथ लिस्ट है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी HTC ने मई महीने में HTC 10 और वन X9 स्मार्टफ़ोन के साथ ही HTC डिजायर 630 स्मार्टफ़ोन को भारतीय बाज़ार में पेश करने की घोषणा की थी. हालाँकि तब कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी थी. अब मुंबई स्थित एक रिटेलर, महेश टेलीकॉम, ने दावा किया है कि HTC डिजायर 630 स्मार्टफ़ोन अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. भारतीय बाज़ार में यह स्मार्टफ़ोन Rs. 14,990 की कीमत के साथ उपलब्ध है.
HTC डिजायर 630 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 1.6GHZ कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 400 क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन में 2GB की रैम मौजूद है. स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह 4G सपोर्ट के साथ आता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. फोन में 2200mAh की बैटरी भी मौजूद है. फ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5mm जैक, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. हालाँकि अभी तक यह स्मार्टफ़ोन कम्पनी की वेबसाइट पर "Coming Soon" के साथ लिस्ट है.