HTC डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती
HTC डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन को Rs. 11,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी HTC ने फ़रवरी में भारतीय बाज़ार में डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन को पेश किया था. लॉन्च के कुछ समय के बाद ही कंपनी ने डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 1,000 की कटौती की थी और अब कंपनी ने एक बार फिर इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 2,000 की कटौती की है. अब HTC डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन को Rs. 11,990 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
कंपनी ने सोशल मीडिया पर HTC डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन की कीमत में की गई इस कटौती के बारे में बताया है. वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाज़ार में डिजायर 630 स्मार्टफ़ोन को भी लॉन्च किया है और इसकी कीमत Rs. 14,990 है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
HTC डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. साथ ही HTC डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1.7GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर मौजूद है. यह 2GB की रैम से लैस है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
HTC डिजायर 626 ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन में इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है जो 4G LTE से लैस है. इसमें 3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB, A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें 2000mAh की बैटरी भी मौजूद है. साथ ही इसका साइज़ 146.9×70.9×8.19mm और वजन 135 ग्राम है.
इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन 3, जेनफ़ोन 3 डीलक्स, जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा 12 जुलाई को होंगे सेल के लिए उपलब्ध
इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन 4 जुलाई को होगा ओपन सेल में उपलब्ध