आज भारत में एचटीसी ने अपने दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च किया है. एचटीसी का डिजायर 326 ड्यूल-सिम बाज़ार में Rs. 9,590 में उपलब्ध है. इसके साथ ही एचटीसी अपने इस स्मार्टफ़ोन के साथ 3 महीने की हंगामा म्यूजिक ऐप की एक्सेस आपको दे रहा है इसके साथ ही आपको लगभग Rs. 5000 का डिस्काउंट शॉपिंग ऐप मिनट्रा पर भी मिल रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि एचटीसी ने अपना एक और स्मार्टफ़ोन वन E9+ ड्यूल-सिम भी लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आज से भारतीय बाज़ारों में Rs. 36,790 में मिलना आरम्भ हो गया है.
एचटीसी ने कहा है कि डिजायर 326 ड्यूल-सिम एचटीसी डिजायर 526G+ सीरीज़ पर आधारित है. यह स्मार्टफ़ोन 4.5-इंच डिस्प्ले 480×854 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर है और आपको 1GB की रैम भी मिल रही है. इसके अलावा यह स्मार्टफ़ोन 8GB ROM के साथ आ रहा है और अगर आप इसमें इजाफ़ा करना चाहते हैं रो आप इसमें 32GB तक का इज़ाफा कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा ऑटो-फोकस, BSI सेंसर, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग के साथ है, इसके साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम के साथ, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई: 802.11 b/g/n (2.4GHz), 3.5mm स्टीरियो ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 (5-पिन) पोर्ट भी हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2000mAh की एक बैटरी भी मिल रही है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,590 है.
एचटीसी वन E9+
इसके साथ ही अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन एचटीसी वन E9+ ड्यूल-सिम की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच WQHD 1440×2560 पिक्सेल) डिस्प्ले मिल रही है. इसके साथ हिन् बात दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड के साथ साथ एचटीसी सेंस यूआई पर चलता है और इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर पप्रोसेसर के साथ 3GB की रैम भी है. यह स्मार्टफ़ोन 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिल रहा है इसके साथ ही अगर आप इसमें इजाफा करना चाहते हैं तो आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक का इजाफा कर सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 20 मेगापिक्सेल का कैमरा ऑटोफोकस और BSI सेंसर के साथ f/2.2, 27.8mm लेंस और 4K के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा BSI सेंसर के साथ f/2.0, 26.2mm लेंस और 4K विडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिल रहा है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में NFC, ब्लूटूथ 4.1 के साथ वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac (2.4 और 5GHz), DLNA, 3.5 mm स्टीरियो ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 (5-पिन) पोर्ट मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन में 2800mAh क्षमता वाली बैटरी भी है, इसके साथ ही यह बाज़ार में Rs. 36,790 में उपलब्ध है.