उम्मीद है कि इसमें HTC 10 की बॉडी मौजूद होगी साथ ही इसमें मिड-रेंज के स्पेक्स मिलेंगे.
HTC शायद एक नए फ़ोन पर काम कर रही है. इस फ़ोन का नाम डिजायर 10 हो सकता है. Evan Blass ने इस बारे में जानकारी दी है. हालाँकि Blass ने इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा है कि, “coming end of Q3”. इसका मतलब हो सकता है कि, यह फ़ोन साल 2016 की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है. ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी इस फ़ोन में HTC 10 की बॉडी देगी और इसे मिड-रेंज स्पेक्स के साथ पेश करेगी. वैसे ये डिवाइस उन लोगों को पसंद आ सकता है, जो कम कीमत में एक बढ़िया लुक वाला फ़ोन लेना चाहते हैं.
गौरतलब हो कि, HTC 10 स्मार्टफ़ोन अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में पेश किया गया है. इसमें मेटल बॉडी दी गई है. इस फ़ोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले भी मौजूद है, यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम के साथ आता है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने इस फ़ोन का इस और वर्जन HTC 10 लाइफस्टाइल भी पेश किया था. यह HTC 10 से काफी मिलता जुलता है. यह स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. यह भारत में उपलब्ध नहीं है और कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह भारत में कब तक लॉन्च होगा.