MWC 2016: HTC A16 के स्पेक्स लीक, हो सकता है MWC में पेश
HTC A16 स्मार्टफ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 210, 1.5GB रैम, 8GB इंटरनल स्टोरेज और 8 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी HTC के एक डिवाइस की स्पेसिफिकेशन लीक हुई है और माना जा रहा है कि ये स्पेसिफिकेशन A16 स्मार्टफ़ोन की हो सकती है. उम्मीद है कि यह एक एंट्री लेवल हैंडसेट होगा. @LlabTooFeR के ट्वीट के अनुसार तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद होगी. यह कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 1.5GB की रैम से लैस होगा. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है. यह 2200mAh की बैटरी से भी लैस हो सकता है.
अभी हाल ही में एवन ब्लास ने भी अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि, HTC A16 स्मार्टफ़ोन कंपनी के ही बूमसाउंड स्पीकर्स के साथ आएगा और ये कई रंगों में उपलब्ध होगा. ऐसी भी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जिन 4 फोंस को MWC में पेश करने वाले ही HTC A16 उनमें से ही एक है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि HTC M10 को भी कंपनी MWC 2016 में पेश कर सकती है.
@LlabTooFeR Sorry, MSM8909 Snapdragon 210
â LlabTooFeR (@LlabTooFeR) February 20, 2016
Tomorrow's news, yesterday: HTC A16 pic.twitter.com/oCvO4abh5w
â Evan Blass (@evleaks) February 20, 2016