मोबाइल निर्माता कंपनी HTC 12 अप्रैल को एक ऑनलाइन इवेंट कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन HTC 10 को पेश कर सकती है. अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के कई टीजर जारी किए हैं और अब फिर से इस फ़ोन का एक नया टीज़र सामने आया है.
इस नए टीज़र से खुलासा हुआ है कि इस फ़ोन में बूमसाउंड टेक्नोलॉजी मौजूद हो सकती है. कंपनी ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी है. कम्पनी ने बताया है कि, ''नए बूम के साथ आप सुनेंगे.'' ट्वीट के साथ कंपनी ने हमेशा की तरह हैशटैग #powerof10 भी लिखा है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी द्वारा जारी इस नए टीजर में डिवाइस के ऊपरी और नीचे हिस्से में स्पीकर ग्रिल देखी जा सकती है. फोन के ऊपरी हिस्से में सर्कुल ग्रिल की लाइन जबकि निचले हिस्से में गोल आकार वाले स्पीकर ग्रिल दिख रही है.
https://twitter.com/htc/status/712670253411643392
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
अभी हाल ही में कंपनी ने अपने आने वाले स्मार्टफ़ोन HTC 10 या HTC वन M10 को लेकर एक नया टीज़र जारी किया था. इसके साथ ही बता दें कि HTC इंडिया ने एक वेबपेज इस मैसेज के साथ बनाया है कि, “Powerof10- Get your hands on the power of 10, Coming Soon from HTC”. इस बात से यह जाहिर हो जाता है कि HTC इस स्मार्टफ़ोन को भारत में भी लॉन्च करेगी.
इससे पहले कंपनी ने HTC 10 स्मार्टफ़ोन का एक नया टीजर जारी किया था. कंपनी ने इस नए टीजर में अपने इस फ़ोन के कैमरे की काफी तारीफ की है. HTC ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, ''आप देखेंगे दुनिया का पहला, वर्ल्डक्लास फ्रंट और रियर कैमरा'', इसके साथ कंपनी ने पहले की तरह ही हैशटैग #powerof10 भी लिखा. इस ट्वीट में साझा की गई तस्वीर निश्चित तौर पर 'HTC 10' के कैमरे की ही है.
पहले भी इस फ़ोन के बारे में कई लीक्स सामने आए हैं, इन लीक्स के अनुसार, HTC 10 स्मार्टफ़ोन में 5.15-इंच की QHD डिस्प्ले हो सकती है. साथ ही ये फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 530 GPU और 4GB की रैम से भी लैस हो सकता है. इसके अलावा इस फ़ोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर हो सकते हैं.
हाल ही में इस फ़ोन की कुछ तस्वीरें लीक हुई थी जिनके अनुसार, फ़ोन में डिस्प्ले के नीचे की तरफ एक फिजिकल होम बटन और दो कैपेसिटिव बटन व मल्टी विंडो एक्सेस विकल्प होंगे.
इसे भी देखें: 7 अप्रैल को लॉन्च होगा Oneplus 3 स्मार्टफ़ोन, एनटूटू पर स्पेक्स हुए लीक
इसे भी देखें: लीक हुआ मिज़ू का 2016 पोर्टफोलियो, लॉन्च करेगा 7 नए डिवाइस