अपने लॉन्च के लगभग 4 महीने बाद HTC 10 को दो नए रंगों में पेश किया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन पर लगभग 100 डॉलर यानी Rs. 6,700 का बड़ी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जो एक लिमिटेड समय के लिए है. इस स्मार्टफ़ोन को अब आप कैमेलिया रेड और टोपाज़ गोल्ड में ले सकते हैं.
ये डिस्काउंट आपको महज़ इस महीने के अंत तक ही मिल रहा है. इसके बाद ये डिस्काउंट आपको नहीं मिलने वाला है. इस नई कीमत में आप इस स्मार्टफ़ोन को आप महज़ कंपनी की वेबसाइट से ही जाकर ले सकते हैं. इसके अलावा नए रंग में आप इस स्मार्टफ़ोन को प्री-आर्डर कर सकते हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 5.2-इंच की क्वाड HD सुपर LCD 5 डिस्प्ले मौजूद है. फ़ोन में 4GB की रैम भी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 52,999 है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें एक 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल कैमरा मौजूद है. इस कैमरे में सोनी Exmor R IMX377 इमेज सेंसर मौजूद है. यह कैमरा OIS और लेज़र-असिस्टेड ऑटोफोकस और f/1.8 लेंस से लैस है. रियर कैमरा 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
HTC 10 स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में होम बटन को फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. यह क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आता है. यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करता है. इस फ़ोन को 5 जून से शिप किया जाएगा, और 500 कस्टमर्स को HTC के डॉट व्यू केस को फ्री में दिया जाएगा.
इस इवेंट में कंपनी ने पांच अन्य फोंस को भी पेश किया है. HTC वन X9 स्मार्टफ़ोन मीडियाटेक हेलिओ X10 प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज, 4G LTE कनेक्टिविटी, बूमसाउंड डॉल्बी ऑडियो, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 5.5-इंच की फुल HD सुपर LCE डिस्प्ले से लैस है. वन X9 की कीमत Rs. 25,990 है.
वहीँ अगर बात करें डिजायर 630 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें स्नेपड्रैगन 400, 2GB की रैम, 16GB की स्टोरेज दी गई है. डिजायर 630 और 628 दोनों स्मार्टफोंस में 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. डिजायर 830 में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. वहीँ डिजायर 825 में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. डिजायर 630 की कीमत Rs. 18,990, डिजायर 625 की कीमत Rs. 13,990 है. अभी तक डिजायर 830 और डिजायर 825 की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी देखें: आईडिया सेलुलर ने तमिलनाडू में लॉन्च की अपनी 4G सेवा
इसे भी देखें: शाओमी Mi ड्रोन चीन में हुआ लॉन्च, कीमत CNY 2,499 से शुरू