अब इस डिवाइस के बारे में नई खबरें सामने आ रही हैं. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, फ़ोन एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होने वाला है. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 600 सीरीज का चिपसेट भी होने वाला है.
अगर हम कुछ दिनों पहले की बात करें तो कुछ अफवाहें आई थी कि HP और माइक्रोसॉफ्ट एक कंस्यूमर-ग्रेड विंडोज 10 फ़ोन पर काम कर रहे हैं. हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ ज्यादा उभरकर सामने नहीं आया है. यानी कि इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
और अब इस डिवाइस के बारे में नई खबरें भी सामने आ रही हैं. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, फ़ोन एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होने वाला है. साथ ही इसमें स्नेपड्रैगन 600 सीरीज का चिपसेट भी होने वाला है.
इसके अलावा ये रिपोर्ट यह भी कह रही है कि ये डिवाइस Continuum को भी सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही यह इलीट X3 की एक्सेसरीज के साथ भी सपोर्ट करने योग्य है. इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन में लुमिया के जैसे फीचर जैसे ग्लांस और डबल टैप भी होंगे.