HP Pro x2 विंडोज डिटैचेबल 2 इन 1 डिवाइस है जिसमें 7th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर है. यह डिवाइस ड्रॉप प्रोटेक्शन के लिए MIL-STD-810g स्टैंडर्ड के साथ आता है.
HP Pro x2 विंडोज लेटेस्ट डिटैचेबल 2 इन 1 डिवाइस है. बाजार में इस डिवाइस की सीधी टक्कर माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस से है. यह डिवाइस उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो कॉम्पैक्ट डिवाइस से प्रोडक्टिविटी चाहते है.
इस डिवाइस में 12 इंच फुल HD डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 4 से कवर्ड है. इस डिवाइस में 7th जनरेशन इंटेल कोर m3,i5 और i7 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 8GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है. इसके अलावा इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए WLAN,WWAN और NFC फीचर शामिल है.
HP Pro x2 को पोगो पिन्स के जरिए की-बोर्ड से कनेक्ट करके कंप्यूटर में तब्दील कर सकते हैं. यह डिटैचेबल डिवाइस सरकारी, हेल्थकेयर और रिटेल यूज के बेहतर है. इस डिवाइस में इंटिग्रेटेड स्मार्टकार्ड रीडर और फिंगरप्रिंट रीडर भी मौजूद है. माना जा रहा है कि HP की यह डिवाइस माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लाइन अप को टक्कर दे सकती है. इस डिवाइस की कीमत Rs. 65,300 है.