क्या आप जानना चाहते हैं कि एक अच्छी सेल्फी कैसे लें? विजय भी जानना चाहता था, क्योंकि उसकी लव स्टोरी पर शुरू होते ही लग गया था ताला, जिसकी चाबी थी एक अच्छी "सेल्फी"। विजय की इस समस्या को सुलझाया “एजेंट001” ने। “एजेंट001” ने उसे बताया कि कैसे एक परफेक्ट सेल्फी ली जा सकती है। और बताया कि कैसे आपकी स्वीट सेल्फी आपकी ज़िन्दगी आसान कर सकती है। “एजेंट001” ने एक अच्छी सेल्फी लेने के आसान टिप्स दिए। तो आईये समझते हैं “एजेंट001” से अच्छी सेल्फी लेने का रहस्य।