तेज इंटरनेट स्पीड के साथ मोबाइल डेटा की भी अधिक खपत होती है।
आज हम आपको 6 ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप डेटा की खपत को कम कर सकते हैं।
डेटा बचाने के लिए आप यूट्यूब, गूगल क्रोम और अन्य ऐप्स में डेटा सेवर मोड पर स्विच कर सकते हैं।
भारत बेहद तेजी से 5G कनेक्टिविटी की ओर बढ़ रहा है। तेज इंटरनेट स्पीड के साथ Mobile Data की भी अधिक खपत होती है। हालांकि, भारत में यूजर्स को कम कीमतों में ज्यादा डेटा दिया जाता है। टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा ऑफर किए जाने वाले इंटरनेट पैक डेली लिमिट के साथ आते हैं। लेकिन कुछ कारणों से कभी-कभी हमारे फोन का डेटा जल्दी खत्म हो जाता है और हम ज्यादा देर तक उसका आनंद नहीं ले पाते।
इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको डेटा की अधिक खपत का कारण बताते हुए 6 ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप डेटा की खपत को कम कर सकते हैं और लंबे समय तक इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
ऐप बैकग्राउन्ड डेटा पर रोक लगाएं
कई ऐप्स बैकग्राउन्ड में आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते रहते हैं। मेट्रिक्स का पता लगाने के लिए सेटिंग्स पर जाएं और फिर डेटा यूज़ेज पर जाएं। अगर आप एक पर्टिकुलर ऐप पर रोक लगाना चाहते हैं तो उसके बैकग्राउन्ड एक्सेस को रोक दें। साथ ही कम इस्तेमाल होने वाले गैर-जरूरी गूगल अकाउंट्स के लिए सिंक को भी बंद कर दें।
आजकल स्मार्टफोन्स कई सारे ब्लोटवेयर ऐप्स के साथ आते हैं। उन्हें अपने फोन में से अनइंस्टॉल कर दें। इससे वे बैकग्राउन्ड में इंटरनेट डेटा को कंज़्यूम नहीं करेंगे। यह एक तीर से दो निशानों वाला काम करेगा, क्योंकि इससे स्टोरेज तो खाली होगी ही और साथ में बैटरी भी बचेगी।
बार-बार इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को ऑप्टिमाइज़ करें
आजकल इंटरनेट से चलने वाले ज्यादातर ऐप्स डेटा सेवर के साथ आते हैं। डेटा बचाने के लिए आप यूट्यूब, गूगल क्रोम और अन्य ऐप्स में डेटा सेवर मोड पर स्विच कर सकते हैं।
ऑटो-अपडेट्स को बंद कर दें
एंड्रॉइड पर प्ले स्टोर पर जाएं और अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। इसके बाद ‘सेटिंग्स’ में ‘नेटवर्क प्रेफ्रेंसेज़’ पर जाएं। इस हेडर के अंडर ‘ऑटो-अपडेट ऐप्स’ पर जाएं और इसे ‘Over Wi-Fi only’ पर सेट कर दें। या फिर आप आगे डेटा की बचत के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर में ऑटो-अपडेट्स को बंद भी कर सकते हैं।
सेटिंग्स में से एक डेटा लिमिट को चुन लें। इससे आप डेली और मंथली बेसिस पर डेटा की खपत का ट्रैक रख सकेंगे।
इस्तेमाल न होने के दौरान डेटा को ऑफ रखें और ज्यादातर Wi-Fi का इस्तेमाल करें
आखिर में जब आप मोबाइल डेटा का इस्तेमाल न कर रहे हों तो उसे ऑफ कर दें। यह बैकग्राउन्ड में डेटा की खपत को रोकेगा। साथ ही ट्रस्टेड पब्लिक एक्सेस पॉइंट्स से Wi-Fi का इस्तेमाल करें। हालांकि, यह जरूर ध्यान में रखें कि आप सड़कों या सस्पीशियस नेटवर्क्स को पार न करें।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।