न पड़ेगी डेटा की जरूरत न चाहिए फ्री कॉलिंग मिनट; Smartphone से कैसे करें इंटरनेट कॉल

Updated on 03-Aug-2021
HIGHLIGHTS

अगर आप किसी को भी अपने वाई-फाई के माध्यम से फ्री में इंटरनेट कॉल (Internet Call) करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक्स

आपको इंटरनेट कॉल (Internet Call) करने के लिए अपने फोन में बस Skype App की जरूरत है

बड़ी आसानी से स्मार्टफोन से की जा सकती है इंटरनेट कॉल (Internet Call) देखें तरीका

अगर आप अपने फोन से इंटरनेट कॉल (Internet Call) करना चाहते हैं लेकिन इसका तरीका नहीं जानते हैं तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं। आजकल इंटरनेट से कॉल करने का प्रचलन काफी चल रहा है। लोग एक देश से दूसरे देश, एक शहर से दूसरे शहर तक आराम से वीडियो कॉल्स (Video Calls) करके अपने अपनों से बात कर सकते हैं उन्हें देख सकते हैं। इसके लिए लोग कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे हम बात कर रहे हैं आज स्काइप ऐप (Skype App) के बारे में, इस ऐप के ज़रिए आप अपने दोस्तों से परिवार के सदस्यों से इंटरनेट के ज़रिए बात कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अपनी दमदार बैटरी के लिए जाने जाते हैं ये स्मार्टफोंस, Rs 15000 से भी कम है कीमत

  • सिलेक्ट कॉन्टैक्ट को दबाएं।

  • बधाई हो! अब आप अपने फोन से इंटरनेट कॉल्स (Internet Call) कर सकते हैं।

विडियो साभार:

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :