न पड़ेगी डेटा की जरूरत न चाहिए फ्री कॉलिंग मिनट; Smartphone से कैसे करें इंटरनेट कॉल
अगर आप किसी को भी अपने वाई-फाई के माध्यम से फ्री में इंटरनेट कॉल (Internet Call) करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक्स
आपको इंटरनेट कॉल (Internet Call) करने के लिए अपने फोन में बस Skype App की जरूरत है
बड़ी आसानी से स्मार्टफोन से की जा सकती है इंटरनेट कॉल (Internet Call) देखें तरीका
अगर आप अपने फोन से इंटरनेट कॉल (Internet Call) करना चाहते हैं लेकिन इसका तरीका नहीं जानते हैं तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं। आजकल इंटरनेट से कॉल करने का प्रचलन काफी चल रहा है। लोग एक देश से दूसरे देश, एक शहर से दूसरे शहर तक आराम से वीडियो कॉल्स (Video Calls) करके अपने अपनों से बात कर सकते हैं उन्हें देख सकते हैं। इसके लिए लोग कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे हम बात कर रहे हैं आज स्काइप ऐप (Skype App) के बारे में, इस ऐप के ज़रिए आप अपने दोस्तों से परिवार के सदस्यों से इंटरनेट के ज़रिए बात कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अपनी दमदार बैटरी के लिए जाने जाते हैं ये स्मार्टफोंस, Rs 15000 से भी कम है कीमत
- स्काइप ऍप (Skype App) का इस्तेमाल करें। इसे आपके फोन में ड़ालने के लिए, ऍप्स डाउनलोडिंग पर हमारी गाइड़ पढ़ें।
- इसके लिए आपको सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन (Active Internet Connection) की आवश्यकता होती है। इसे भी पढ़ें: क्या है Reliance Jio का Buy One Get One Offer, 39 रुपये की शुरूआती कीमत में कैसे उठाएं डबल डेटा लाभ
- सेंट्रल बटन को दबाकर होम स्क्रीन पर जाएं।
- मेनू आइकन दबाएं।
- स्काईप आइकॉन (Skype icon) को ढूंढे और उसे खोलने के लिए दबाएं। इसे भी पढ़ें: रातों रात बन जायेंगे फेसबुक पर सेलेब्रिटी स्टार (Celebrity Star) बस करना होगा ये काम, पढ़ें डिटेल में
- सिलेक्ट कॉन्टैक्ट को दबाएं।
- कॉलिंग शुरू करने के लिए विडियो आइकन (Video Icon) को टैप करे। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
- बधाई हो! अब आप अपने फोन से इंटरनेट कॉल्स (Internet Call) कर सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile