Paytm Mall से बेहद कम कीमत में ऐसे ख़रीदा जा सकता है iPhone X

Updated on 10-Aug-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप Apple iPhone X को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना एक सुनेहरा मौक़ा Paytm Mall पर मिल रहा है। हालाँकि इसे कम कीमत में कुछ ही दिनों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

बेशक आप एप्पल को पसंद न करते हों लेकिन इस बात से तारुफ़ जरुर रखते होंगे कि इस पिछले साल लॉन्च किया गया iPhone X अभी तक लॉन्च किया गया एक इनोवेटिव डिवाइस है। इस डिवाइस को बेजल-लेस OLED के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एडवांस फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट मिल रहा है। 

अब जहां अफोर्डेबल किसी भी तरह से एप्पल के किसी भी फोन पर लागू होने वाला टर्म नहीं है, और iPhone X के लिए ऐसा कतई नहीं कहा जा सकता है, इस डिवाइस को भारत में जब लॉन्च किया गया था, इसकी कीमत Rs 1,00,000 के आसपास थी। यह भारत में अभी तक के सबसे महंगे फोंस में से एक था। 

हालाँकि अब एक ऐसा समय आ गया है, जब आप iPhone X को कम दाम में खरीद सकते हैं, इसका मतलब है कि अब आपको iPhone X के लिए आसमान छूने वाली कीमत नहीं अदा करनी होगी। आप इसे Paytm Mall के माध्यम से कम कीमत में, बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि Freedom Cashback Sale के अंतर्गत इस डिवाइस को काफी कम यानी मात्र Rs 67,298 की कीमत में सेल के लिए लाया गया है। हालाँकि यहाँ जो चर्चा चल रही है, वह इसके 64GB  मॉडल की चल रही है। इस सेल के आखिरी दिन यानी 15 अगस्त तक आप इस डिवाइस को इसी कीमत में खरीद सकते हैं। 

अगर अगर विस्तार से चर्चा करें तो आखिर इतनी कम कीमत में यह डिवाइस आपको कैसे मिलने वाला है। तो सबसे पहले आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस के 64GB वैरिएंट पर आपको Paytm Mall पर Rs 10,000 का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत कुछ Rs 82,798 तह जाती है। इसके अलावा अगर आप इसे ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके खरीदते हैं तो आपको लगभग Rs 1,250 का अतिरिक्त ऑफ मिल जाएगा।

इसका मतलब है कि इसकी कीमत अब एक बार फिर कम हो जायेगी, या यानी अब यह मात्र Rs 81,548 मात्र का ही रह गया है। हालाँकि इसके अलावा अगर आप iPhone 7 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसे Paytm Mall पर जाकर एक्सचेंज कर सकते हैं, जिसके बाद आपको लगभग Rs 14,250 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा, इसके मतलब है कि अब इस डिवाइस की कीमत मात्र Rs 67,298 ही रह जाने वाली है। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :