Amazon Great Indian Festival Sale में कैसे 39999 रुपये में खरीदें iPhone 13, ये रहा डिस्काउंट वाला तोडू तरीका | Tech News

Updated on 05-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Amazon India की ओर से Amazon Great Indian Festival Sale 2023 की पूरी तैयारी कर ली गई है।

Amazon Sale 8 October, 2023 को शुरू हो रही है। हालांकि Prime Members के लिए सेल 7 October की आधी रात से शुरू हो जाएगी।

इस सेल में Apple iPhone 13 को मात्र 39999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 की सभी तैयारियां Amazon India की ओर से कर ली गई है। यह सेल 8 October, 2023 को शुरू हो रही है।

हालांकि Prime Members के लिए यह सेल 7 October की आधी रात से ही शुरू हो जाने वाली है। अगर आप iOS (iPhone 13) पर अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपके लिए इस सेल में की bumper offer हैं।

सेल के दौरान ग्राहक Apple iPhone 13 को मात्र 39999 रुपये की कीमत में सेल किया जाने वाला है, यह ऑफर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के बाद है। आइए जानते हैं और समझते हैं ये पूरा ऑफर।

यह भी पढ़ें: Industry – First ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ जल्द भारत में आएगा Oppo Find N3 Flip, देखें डिटेल्स | Tech News

Apple iPhone 13

यहाँ हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे Amazon Great Indian Festival Sale में iPhone 13 को मात्र 39999 रुपये कीक इमत में खरीद सकते हैं।

iPhone 13 पर Bumper Amazon Discount

iPhone 13 की असल की कीमत की बात की जाए तो इस फोन को 59,900 रुपये की कीमत पर रीटेल किया जा रहा है। हालांकि सेल के दौरान फोन को 45999 रुपये की कीमत में सेल किया जाने वाला है।

Amazon India की ओर से Amazon Sale के दौरान 2500 रुपये का SBI Bank Card offer भी आपको मिलने वाला है। इतना ही नहीं, एक्सचेंज बोनस के तौर पर ग्राहकों को 3500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाने वाला है।

Apple iPhone 13 amazon sale offer

इन सभी डिस्काउंट के बाद Apple iPhone 13 स्मार्टफोन को Amazon Great Indian Festival Sale 2023 के दौरान मात्र 39999 रुपये की कीमत में घर ले जाया जा सकता है। यहाँ क्लिक करके खरीदें।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days में Poco M6 Pro 5G मिलेगा कौड़ियों के दाम! जानें पूरा Offer | Tech News

iPhone 13 Specifications

iPhone 13 में एक 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में A15 Bionic चिप भी है। इतना ही नहीं, फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, यह 12MP के मेन कैमरा के साथ एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :