नया स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान
एक नया स्मार्टफोन खरीदते समय हमें कुछ महत्त्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए
जिस फोन को आप ले रहे हैं उसमें एक बड़ी बैटरी होना जरुरी है, अगर फ़ास्ट चार्जिंग हो तो सबसे बढ़िया है
हमने अभी तक सैंकड़ों फोंस को रिव्यु कर लिया होगा, उनकी समीक्षा आप तक भी पहुँच है। इनमें स्मार्टफोंस तो शामिल हैं ही इसके अलावा इनमें फीचर्स फोंस भी हैं, हमने आपको KaiOS पर चलने वाले Reliance JioPhone के बारे में आपको बता चुके हैं। आपको छोटे शब्दों में बता देते हैं कि जब भी किसी भी नये स्मार्टफोन का रिव्यु किया जाता तो या तो वह लायक हो सकता है, या फिर वह इस श्रेणी में आयेगा ही नहीं, आसान शब्दों में कहें तो एक फोन या तो ख़राब हो सकता है या बिलकुल सही हो सकता है।
हालाँकि जब किसी भी स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा होती है तो यहाँ परेशानी ज्यादा होती है, क्योंकि भारत जैसे देश में कीमत सबसे ज्यादा मायने रखती है। अगर भारत में कोई व्यक्ति अपने लिए अगर Rs 50,000 या उससे भी ज्यादा खर्च करता है तो क्या उसे उस कीमत में सही डिवाइस मिल रहा है, यह देखना सबसे ज्यादा जरुरी है। हालाँकि अगर आपको कम कीमत में ही एक बढ़िया फोन मिल रहा तो आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की क्या जरुरत है। अब यहाँ सवाल उठता है कि आखिर आपको कैसे पता चलने वाला है कि कम कीमत में आने वाला फोन ज्यादा बढ़िया है, या कम ज्यादा कीमत में आने वाला फोन बढ़िया नहीं है। इसके लिए आपको आज इस लेख को पूरी तरह से पढ़ना होगा जिसके बाद इसका चुनाव अपने आप ही कर सकते हैं कि आखिर आपको किस डिवाइस को लेना चाहिए। इसमें किन चीजों जैसे फीचर्स और स्पेक्स को देखना चाहिए, साथ ही इसमें किस तरह के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कंपोनेंट्स का होना जरुरी है, तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए बात करते हैं। एक स्मार्टफोन को लेने से पहले आपको किन बातों पर सबसे ज्यादा ध्यान देना जरुरी है।
फोन की डिस्प्ले
अगर आप मेरी तरह ही हैं तो आप जरुर अपना लगभग ज्यादा से ज्यादा समय अपने फोन के साथ ही बिताते होंगे। अगर ऐसा है तो आपको बता देते हैं कि ऐसी स्थिति में आपके फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है। इसका मतलब है कि आपको एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना सबसे ज्यादा जरुरी है जो एक बढ़िया स्क्रीन के साथ आता हो। यह स्क्रीन काफी ब्राइट होनी जरुरी है, इसके अलावा इसका आउटडोर में भी शार्प होना जरुरी है। अगर यह ब्लरी है तो आपको बता देते हैं कि आपका फोन का एक्सपीरियंस ख़राब होने वाला है।
अगर आप एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको 1920×1080 PX के अंदर वाली स्क्रीन यानी ऐसी डिस्प्ले वाला फोन नहीं लेना चाहिए, जो इस पिक्सल रेजोल्यूशन से कम हो। आपको ज्यादा शार्प डिस्प्ले की ओर जाना चाहिए, हम आपको कहेंगे कि आपको एक क्वाड-HD रेजोल्यूशन वाले स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए, इसके अलावा आप AMOLED स्क्रीन की ओर भी जा सकते हैं।
फोन की बैटरी
जितना ज्यादा आप अपने फोन को इस्तेमाल करते हैं, लाज़मी है कि उतना ही जल्दी उसकी बैटरी भी ख़त्म होती है। अब ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। आपको बस इतना ही करना है कि आपको एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लेना चाहिए। जो दिनभर में जो भी काम आप करते हैं, उस काम को सही प्रकार से करने तक आपको बैटरी उपलब्ध करता रहे। अगर ऐसा नहीं है तो आपका फोन कभी भी बंद हो सकता है, और आप दुनिया से मानों डिसकनेक्ट हो सकते हैं। इसके लिए आपको एक बड़ी डिस्प्ले वाले फोन की जरूरत है।
अब अगर ऐसा किसी कारण से नहीं है, तो आपको इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि आपके फोन की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हो, ताकि अगर आपका फोन जल्द ही बंद क्यों न हो जाए लेकिन एक फ़ास्ट चार्जिंग होने के कारण यह जल्दी से चार्ज भी किया जा सकता है। अब आपको इस बात को एक फोन को लेते समय ध्यान में रखना होगा।
फोन की स्टोरेज
हमने बहुत से लोगों को देखा है कि वह एक सस्ते फोन के चक्कर में कोई भी फीचर और स्पेक्स वाला डिवाइस खरीद लेते हैं। उस समय तो वह उससे बड़े खुश होते हैं लेकिन इसके कुछ ही समय बाद उन्हें कई तरह की समस्या दिखाई देने लगी हैं, जैसे फोन स्लो हो जाता है, फोन की स्टोरेज ख़त्म होने लगती है आदि। इसके लिए हम आपसे आज इतना ही कहेंगे कि आप एक ऐसे मोबाइल फोन की ओर जाएँ जो लगभग 64GB की स्टोरेज से लैस हो। हालाँकि आजकल आपको इससे भी कहीं ज्यादा स्टोरेज वाले फोंस मिलने लगे हैं, सैमसंग की ओर से तो आपको 1TB तक की स्टोरेज मिलने लगी है, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आपको कम से कम अपने फोन में 64GB की स्टोरेज तो चाहिए ही चाहिए, इसके अलावा अगर आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं तो सबसे अच्छा होगा, हालाँकि इसके लिए हम आपको नहीं कहेंगे, क्योंकि कई बार माइक्रोएसडी कार्ड के कारण आपके फोन में कई समस्या हो सकती है।
फोन का कैमरा
अगर आप अपने फोन में तसवीरें खींचने के शौक़ीन हैं तो आपको एक बेहतर कैमरा वाला फोन लेने की जरूरत है। आजकल हम देखते हैं कि Apple, Samsung और Huawei की ओर से कुछ सबसे बढ़िया कैमरा वाला और सबसे महंगे फोंस को पेश कर दिया गया है। हालाँकि हर एक व्यक्ति इन फोंस को नहीं खरीद सकता है। लेकिन आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना जरुरी है कि जो फोन आप ले रहे हैं, वह लो-लाइट में बेहतर तसवीरें ले सके। इसके अलावा यह फ़्लैश के बिना भी बढ़िया तस्वीर ले सके। आजकल कम बजट में भी बढ़िया कैमरा वाले फोंस आपको बाजार में मिल जाने वाले हैं। अब आपको अगर आपके बजट में एक बढ़िया कैमरा फोन मिल रहा है, तो आपको इसे ले लेना चाहिए।
स्मार्टफोन में अन्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
हालाँकि इसके अलावा भी एक फोन को कई अन्य फीचर्स और स्पेक्स भी खास बनाते हैं, आपको बता देते हैं कि एक फोन के लिए एक रैम और प्रोसेसर का भी एक बड़ा रोल होता है, इसके माध्यम से फोन की स्पीड का पता चलता है, और उस क्षमता के बारे में भी पता चलता है कि आखिर क्या यह फोन हैंग आदि होता है या नहीं। गेमिंग के दौरान आखिर यह किस तरह की परफॉरमेंस देता है। इन चीजों पर भी ध्यान देना होगा। अगर हम अभी हाल ही में लॉन्च किये गए Redmi K20 Pro मोबाइल फोन को देखें तो वह Rs 30,000 की कीमत के अंदर इस समय का सबसे बेहतर स्मार्टफोन कहा जा सकता है, जो यहाँ दर्ज किये गए हर बिंदु को अपने में समाये हुए है। इससे ज्यादा बेहतर स्मार्टफोन इस समय आपके बजट में शायद ही होगा। इसके अलावा अगर फोन अन्य किसी फीचर जैसे 5G सपोर्ट से लैस है तो आपके लिए सबसे अच्छा है। हालाँकि अभी तक भारत में ऐसे फोंस की लाइफ नहीं है। लेकिन आने वाले समय में यह जरुर एक दमदार फीचर फ़ोन वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile