Honor ने लॉन्च किया फौलादी फोन, 2 मीटर से गिराने पर भी नहीं टूटता, प्राइस और टॉप फीचर देखें
Honor X9c को ग्लोबल बाजार में सबसे मजबूत फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।
Honor X9c स्मार्टफोन Honor X9b की पीढ़ी का नया फोन है।
Honor ने अपने इस फोन को 6600mAh की बैटरी और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च किया है।
Honor ने अपने Honor X9b स्मार्टफोन की ही पीढ़ी के नए फोन Honor X9c को ग्लोबल बाजार में सबसे मजबूत फोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, यह एक मिड-रेंज फोन है जो कुछ खास फीचर और स्पेक्स के साथ आता है। आइए इसकी कीमत और इसके स्पेक्स आदि को जानते हैं।
Honor X9c स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा इस फोन में एक बड़ी 6600mAh की बैटरी भी मिलती है। अगर Honor X9b की बात करें तो इस फोन के मुकाबले Honor X9c स्मार्टफोन में 800mAh की ज्यादा बैटरी मिलती है। कंपनी नए फोन को Honor के सबसे मजबूत फोन के तौर पर दिखा रही है। ऐसा भी कह सकते है कि मार्केट कर रही है। इस फोन में आपको कई ड्यूरेबिलिटी फीचर मिलते हैं, जैसे इसमें आपको ड्रॉप और स्क्रैच रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है। यानि फोन को गिरने पर या इसपर स्क्रैच करने पर भी इसे कोई हानी नहीं होने वाली है। ऐसा ही कुछ हम Honor X9b के साथ भी देख चुके हैं। यह भी काफी मजबूत फोन है।
गिराने पर भी कुछ नहीं बिगड़ेगा Honor X9c का!
Honor X9c स्मार्टफोन ने बड़े पैमाने पर इसकी ड्यूरेबिलिटी पर ज्यादा जोर दिया है। फोन में आपको बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी मिल रही है। इस फोन को 2 मीटर यानि लगभग 6.6 फुट से गिरा देने पर भी इसमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। इस फोन में IP65M रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि फोन पानी के जेट्स में भी खराब नहीं होने वाला है, इसे भी यह सह सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio की BSNL को टक्कर! 10 रुपये से सस्ते रिचार्ज में डेली 2GB डेटा, Unlimited Calling FREE
हॉनर X9c के अन्य फीचर
Honor X9c के अन्य फीचर आदि को देखते हैं तो आपको बता देते है कि इस फोन में एक 6.78-इंच की Curved OLED डिस्प्ले मिलती है, यह 10-बिट कलर डेप्थ के साथ आती है, इसके अलावा इसमें आपको 4000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसी प्रोसेसर को हम सभी Honor X9b में भी देख चुके हैं। फोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक स्टॉरिज ऑप्शन मिलते हैं।
इसके अलावा Honor X9c स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर के तौर पर इसकी 6600mAh की बैटरी को देखा जा रहा है। हालांकि आपको बताते चलें कि Honor X9b स्मार्टफोन में एक 5800mAh की बैटरी ही दी गई थी। फोन में आपको 66W की फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
ऑनर X9c का कैमरा
Honor के इस सबसे मजबूत फोन में आपको एक 108MP का कैमरा सेटअप मिलता है, यह OIS से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन को MagicOS 8.0 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको वाई-फ़ाई 5, ब्लूटूथ 5.1, NFC और GPS का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में आपको एक 3.5mm का Audio Jack भी दिया जा रहा है।
Honor X9c का प्राइस क्या है?
Honor X9c स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा इसे आप Malaysia और Singapore में भी कहरीद सकते हैं। हालांकि, Malaysia में फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को MYR 1,500 यानि लगभग 31000 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 1,700 MYR यानि लगभग 35,000 रुपये में लॉन्च हुआ है।
यह भी पढ़ें: भयंकर प्राइस कट में खरीदें OnePlus का महंगा वाला 5G Phone, देखें नया दाम
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile