15 फरवरी को लॉन्च होगा 108MP कैमरा वाला नया 5G फोन, भारत में पहली बार आ रही ये खास डिस्प्ले
ऑनर ने पुष्टि कर दी है कि यह अगले महीने Honor X9b 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगा।
X (ट्विटर) पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, X9b 5G भारत की पहली अल्ट्रा बाउन्स डिस्प्ले के साथ आएगा।
कहा जा रहा है कि अपकमिंग Honor X9b की कीमत 30000 रुपए के अंदर रखी जाएगी।
HTech भारत में अपनी ऑनर सीरीज के स्मार्टफोन्स को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कम्पनी ने पुष्टि कर दी है कि यह अगले महीने Honor X9b 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी। कम्पनी ने लॉन्च इवेंट 15 फरवरी को रखा है। कम्पनी का दावा है कि इसके नए स्मार्टफोन का लॉन्च टेम्पर्ड ग्लास का चलन खत्म करेगा। X (ट्विटर) पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, X9b 5G भारत की पहली अल्ट्रा बाउन्स डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें “एयरबैग” तकनीक का सपोर्ट शामिल होगा।
Brace yourselves for a tech revolution! Unveiling the HONOR X9b on 15th February – a leap beyond curved displays. Get ready for the extraordinary with India's first ultra bounce display featuring 'Airbag' technology. Stay tuned! #HONORX9b #RIPTemperedGlass #ExploreHONOR pic.twitter.com/JLyP6tAHtx
— Explore HONOR (@ExploreHONOR) January 29, 2024
यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Infinix लाया नया फोन, डिजाइन से फीचर्स तक सब झकास!
Honor X9b 5G Amazon Listing
हाल ही में यह स्मार्टफोन अमेज़न पर लिस्ट हुआ था जिसके जरिए इसके बारे में मुख्य जानकारी का खुलासा हो गया। लिस्टिंग के अनुसार ऑनर का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है और सनराइज़ ऑरेंज कलर वेरिएन्ट में उपलब्ध हो सकता है।
इसके अलावा लिस्टिंग से यह भी पता चला कि यह भारत में Honor Choice Earbuds X5E, 12 महीने के स्क्रीन और बैक कवर वॉरंटी और 24 महीनों की बैटरी हेल्थ वॉरंटी के कॉम्बो ऑफर के साथ आ सकता है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की उम्मीद है और Honor 90 5G की तरह यह भी अमेज़न के लिए एक्सक्लूसिव हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 12GB तक RAM और 67W चार्जिंग वाली Realme 12 Pro Series से उठा पर्दा, फोटोग्राफी है Next Level!
Honor X9b Specifications
कई ऑनलाइन लीक्स से सुझाव मिला है कि अपकमिंग Honor X9b स्मार्टफोन 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह हैंडसेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। अफवाह है कि इसमें 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh बैटरी दी जाएगी। ऑप्टिक्स के मामले में यह डिवाइस 108MP प्राइमरी सेंसर, 5MP वाइड-एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस से लैस होने की संभावना है। साथ ही इसमें आपको 16MP फ्रन्ट-फेसिंग शूटर मिल सकता है।
Honor X9b Price (Expected)
कहा जा रहा है कि अपकमिंग Honor X9b की कीमत 30000 रुपए के अंदर रखी जाएगी। इस स्मार्टफोन के साथ-साथ कम्पनी देश में अपने ऑनर ब्रांडेड ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile