108MP कैमरा और लोहे सी मजबूत डिस्प्ले वाला यह 5G फोन मिल रहा अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर, देखें डील

Updated on 19-Apr-2024
HIGHLIGHTS

Honor X9b 5G स्मार्टफोन वर्तमान में केवल 22,999 रुपए में आपका हो सकता है।

डिस्काउंट ऑफर्स के अलावा 699 रुपए वाला Violet Htech 30W चार्जर भी मुफ़्त में आपका हो सकता है।

यह डिवाइस एक 5-स्टार SGS-सर्टिफाइड ड्रॉप रेसिस्टेंस रेटिंग से लैस है।

Honor ने पिछले साल के आखिर में भारत में दोबारा एंट्री की थी और Honor X9b 5G समेत कुछ नए स्मार्टफोंस को पेश किया था। यह स्मार्टफोन आमतौर पर भारत में बिना किसी बैंक ऑफर के 25,999 रुपए में मिलता है, लेकिन अब आप इसे 24,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल कर लेते हैं, तो यह स्मार्टफोन केवल 22,999 रुपए में आपका हो सकता है।

साथ ही ऑनर इस हैंडसेट पर 4000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। डिस्काउंट ऑफर्स के अलावा 699 रुपए वाला Violet Htech 30W चार्जर भी मुफ़्त में आपका हो सकता है। इसके अलावा यहाँ कंपनी चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है। यहाँ से खरीदें!

Honor X9b 5G Specifications

Honor X9b क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC के साथ आता है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें एक 6.78-इंच पंच-होल कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है जो 2652 x 1200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1920Hz PWM डिमिंग और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह एक 10-बिट पैनल है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है। 

यह डिवाइस एक 5-स्टार SGS-सर्टिफाइड ड्रॉप रेसिस्टेंस रेटिंग से लैस है और पीछे की तरफ एक बड़ा सरक्युलर रिंग ऑफर करता है। वीगन लेदर फिनिश के साथ बने इस स्मार्टफोन का वज़न 185 ग्राम है।

Honor X9b 5G

कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 5, ब्लूटूथ 5.1 और USB 2.0 टाइप-C पोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम शामिल है जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर, 5MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP कैमरा दिया है। इसके अलावा फोन में एक 5800mAh की बैटरी दी गई है जो 35W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Image Source

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :