Honor का New अपकमिंग स्मार्टफोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, हाथ लगी ये खास जानकारी, आप भी जानें

Honor का New अपकमिंग स्मार्टफोन इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, हाथ लगी ये खास जानकारी, आप भी जानें
HIGHLIGHTS

Honor के एक नए स्मार्टफोन को IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

IMDA लिस्टिंग में Honor X8B को LLY-LX2 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।

अपकमिंग X8B स्मार्टफोन WLAN और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आ सकता है।

Honor ने इस साल सितंबर में अपने Honor 90 को लॉन्च करके भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी की थी। अब, Honor X8B नाम के एक नए डिवाइस को IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। 

IMDA पर दिखा Honor X8B

ऐसा लगता है कि ऑनर एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है क्योंकि The Tech Outlook द्वारा Honor X8B को LLY-LX2 मॉडल नंबर के साथ सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार अपकमिंग X8B स्मार्टफोन WLAN और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। 

यह भी पढ़ें: Amazon GIF Sale 2023 का आखिरी दिन, Premium Tablets पर फिर नहीं मिलेंगी ऐसी जबरदस्त डील्स, देखें Offer

इस लिस्टिंग में अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर और कोई भी जानकारी नहीं आई है। हालांकि, कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर चर्चा होने के कारण ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भविष्य में जल्द ही लॉन्च होगा। इसकी अधिक डिटेल्स आने वाले कुछ दिनों में सामने आ सकती हैं। 

Honor X9B Specs

X9B स्मार्टफोन 6.78-इंच वाइड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है जिसे एड्रीनो A710 GPU के साथ पेयर  किया गया है। यह हैंडसेट 8GB/256 GB और 12 GB/256 GB के दो मेमोरी वेरिएंट्स में आता है। 

यह भी पढ़ें: आ गया Jio का Fantastic और Attractive Recharge, खरीदने पर मिलेंगे Awesome Benefits

फोटोग्राफी के लिए X9B में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें 5800mAh बैटरी दी गई है जो 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन भारत में दिसंबर के आखिर में या जनवरी की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo