20 हजार से कम में लॉन्च हुआ Unique डिजाइन और 108MP कैमरा वाला Honor X50i Plus, इस 5G फोन से होगा मुकाबला

Updated on 10-Nov-2023
HIGHLIGHTS

ऑनर ने चीन में एक नया मिड-रेंज 5G फोन Honor X50i+ लॉन्च किया है।

X50i+ स्मार्टफोन 90Hz स्क्रीन, मीडियाटेक चिपसेट और 108MP कैमरा से लैस है।

ऐसा लगता है कि यह डिवाइस Oppo A2 5G का एक अच्छा प्रतिस्पर्धी होगा।

ऑनर ने चीन में एक नया मिड-रेंज 5G फोन Honor X50i Plus लॉन्च किया है। याद दिला दें कि कंपनी ने इस साल जुलाई में 120Hz LCD पैनल और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप के साथ Honor X50 को पेश किया था। इससे हाई पोज़िशन पर रखा गया X50i+ स्मार्टफोन 90Hz स्क्रीन, मीडियाटेक चिपसेट और 108MP कैमरा से लैस है। आइए इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं। 

Honor X50i+ Specifications

ऑनर के इस फोन में 6.7-इंच OLED स्क्रीन दी गई है जो 1080 x 2400 पिक्सल FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 3240Hz PWM डिमिंग और 2000 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिवाइस के फ्रन्ट पर 8MP कैमरा और बैक पर इसके यूनिक रियर कैमरा आइलैंड में 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश दिया है। 

यह भी पढ़ें: Official and Confirmed: Superb कैमरा से लैस होगा OnePlus 12, Launching से पहले देख लें ये Awesome camera

X50i+ में डायमेंसिटी 6020 चिपसेट, 12GB LPDDR4x रैम, 8GB वर्चुअल रैम, 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है और यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित Magic OS पर काम करता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4500mAh बैटरी लगाई गई है जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

सिक्योरिटी के लिए X50i+ स्मार्टफोन एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसके डाइमेंशन 161.05 x 74.55 x 6.78mm और वजन 166 ग्राम है। 

Honor X50i+ Price

यह स्मार्टफोन चीन में दो कन्फ़िगरेशंस में लॉन्च हुआ है जिनमें 12GB + 256GB और 12GB + 512GB ऑप्शंस शामिल हैं। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,599 Yuan (लगभग 18,600 रुपए) और 1,799 Yuan (लगभग 20,999 रुपए) रखी गई है। यह चार शेड्स पिंक, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में आता है। 

यह भी पढ़ें: Popular स्पेक्स वाले Infinix Smart 8 की हुई Launching, iPhone जैसा ये फीचर शामिल, कीमत बस इतनी सी

ऐसा लगता है कि यह डिवाइस Oppo A2 5G का एक अच्छा प्रतिस्पर्धी होगा जिसमें 90Hz LCD डिस्प्ले, डायमेंसिटी 6020 चिप, 50MP ड्यूल रियर कैमरा और 512GB स्टोरेज मिलती है। A2 की शुरुआती कीमत 1,699 Yuan (लगभग 21,999 रुपए) है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :