Honor की ओर से एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को Honor X40i के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर मिल रहे हैं, हालांकि इसके पहले कि हम इन फीचर्स के बारे में आपको जानकारी देना शुरू करें, आपको इसके पहले ही बता देते है कि इस फोन को अभी के लिए मात्र चीन के बाजार में ही लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक 6.7-इंच की LTPS LCD पैनल मिल रहा है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के अलावा 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। हालांकि इसके अलावा इसमें आपको MediaTek Dimensity चिपसेट मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको पावरफूल कैमरा भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 20,000 रुपये के बजट में 5G फोंस की बेस्ट लिस्ट
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन को Honor X30i की पीढ़ी के ही नए फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको काफी अच्छे खासे फीचर मिल रहे हैं, जो फोन को आकर्षक बना देते हैं।
इस स्मार्टफोन में आपको एक फ्लैट डिस्प्ले मिल रहा है, जिसमें एक पंच-होल भी मौजूद है। इसके अलावा बैक पर आपको एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। इस फोन में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिल रही है, जो 2388×1089 पिक्सेल के साथ आती है। हालांकि इस फोन की डिस्प्ले का Aspect Ratio 19.9:9 है।
यह भी पढ़ें: ट्रूकॉलर ने ओपन डोर्स के लॉन्च की घोषणा की
हालांकि इतने पर ही इस फोन के फीचर खत्म नहीं होते हैं, फोन में आपको यानि Honor X40i में आपको ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिल रहा है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.2GHz है, हालांकि इतना ही नहीं, इसमें आपको Mali-G57 MC2 GPU भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 8GB की रैम के साथ 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल, और 12GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज मॉडल मिल रहा है।
फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ Magic UI 6.1 का सपोर्ट मिल रहा है। इतना ही नहीं, कैमरा आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Honor X40i में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इस फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 4500mAh की बैटरी भी मिल रही है, जो 40W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: भारत में आज सेल में आ रहा है Infinix Note 12 Pro 5G, ये है ऑफर