Honor X40 GT Racing Edition को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ब्रांड इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा बात इसीलिए नहीं कर रहा है क्योंकि यह पूरी तरह से एक नया फोन नहीं है बल्कि Honor X40 GT का अपडेटेड वर्जन है जिसे पिछले साल अक्टूबर में पेश किया गया था।
याद दिला दें कि पिछले साल लॉन्च हुआ Honor X40 GT दो स्टोरेज ऑप्शंस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में आया था। रेसिंग ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर शेड्स में पेश किया गया था।
आज लॉन्च हुआ Honor X40 GT Racing Edition स्मार्टफोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में आता है। इन दोनों मॉडल्स की कीमत क्रमश: 1,799 Yuan (लगभग 21000 रुपए) और 1,999 Yuan (लगभग 23000 रुपए) रखी गई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस रेसिंग ब्लैक, रेसिंग सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में आता है।
Honor का यह नया स्मार्टफोन 6.81-इंच FHD+ LCD स्क्रीन के साथ आता है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है। इस प्रोसेसर को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया है। 12GB तक रैम के अलावा इस फोन में 7GB वर्चुअल रैम भी मिल रही है। साथ ही हैंडसेट में 4800mAh बैटरी लगी हुई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा विभाग में यह स्मार्टफोन फ्रन्ट पर 16-मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा ऑफर करता है। वहीं पीछे की तरफ इसमें 50MP मेन कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ-ऑफ-फील्ड लेंस शामिल है। X40 GT Racing Edition अपनी स्लीक 8.45mm थिकनेस और 199.5 ग्राम वज़न के साथ अपने आकर्षक डिजाइन और पोर्टेबिलिटी के बीच बैलेंस बनाता है। जैसा कि आप देख ही सकते हैं Honor X40 GT Racing और इसके पिछले साल के रेगुलर वर्जन को एक जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।