144Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ लॉन्च हुआ Honor X40 GT

144Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ लॉन्च हुआ Honor X40 GT
HIGHLIGHTS

चीन में लॉन्च हुआ Honor X40 GT

Honor X40 GT में दिया गया है 50MP का मुख्य सेंसर

Honor X40 GT स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है

Honor X40 GT चीन में लॉन्च हो गया है। यह पिछले महीने ये रेगुलर वर्जन के बाद X40 सीरीज में नई पेशकश है। डिवाइस स्टैन्डर्ड वेरिएन्ट जैसे सभी फीचर्स ऑफर करता है। चलिए जानें फोन क्या ऑफर करता है। 

यह भी पढ़ें: कथित Xiaomi 13 की लाइव इमेज से हुआ डिजाइन का खुलासा, ऐसा हो सकता है आगमी फोन

Honor X40 GT में 6.81 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2,388 x 1,080 पिक्सल है। इसमें एक सेंट्रल-अलाइन पंच-होल कैमरा और एक 144Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस में पॉवर बटन में एम्बेडेड साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Honor X40 GT में एक सर्क्यलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन सेंसर और X-फॉर्मैशन में एक एलईडी फ्लैश है। स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य सेंसर, 2MP का डेप्थ ऑफ़ फील्ड लेंस और 2MP का मैक्रो यूनिट शामिल है। इसके अलावा, फोन के फ्रन्ट पर 16MP का सेल्फी स्नैपर है।

honor x40 gt

हुड के तहत, Honor X40 GT स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 7GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में हीट डीसीपेशन वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। डिवाइस 66W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी दी गई है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से Honor X40 GT Android 12 पर आधारित मैजिकयूआई 6.1 पर चलता है।

Honor X40 GT पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ, USB-C पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S22 series के लिए अक्टूबर में रिलीज हो जाएगा One UI 5.0 के साथ Android 13 अपडेट

Honor X40 GT की कीमत 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए RMB 2,099 (~$292) से शुरू होती है, जबकि 12GB + 256GB विकल्प की कीमत RMB 2,399 (~$334) है। डिवाइस को रेसिंग ब्लैक, मिडनाइट नाइट ब्लैक और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर रंगों में पेश किया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo