Honor X सीरीज़ ने 40 मिलियन का माइलस्टोन किया पार

Updated on 22-Dec-2017
HIGHLIGHTS

लंदन में, दो हफ्ते में ही इस फोन की सेल Honor 6X से दोगुनी हुई, वहीं रूस में ये सेल तीन गुणा हुई और ऑनर देश का तीसरा टॉप ब्रैंड बन गया.

हुवावे के सब ब्रैंड ऑनर ने अपनी X सीरीज़ स्मार्टफोंस की ग्लोबल सेल की घोषणा की है. जिसमें Honor 4X स्मार्टफोन से लेकर Honor 7X स्मार्टफोन तक फोंस शामिल हैं.

कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए अपने Honor 7X स्मार्टफोंस के सेल के बारे में भी कुछ खुलासा किया. 11 नवम्बर को चीन की पहली सेल में पहले 2 घंटों में ही 30,000 यूनिट्स बिक गए थे और इसके बाद भारत में हुए तीन फ़्लैश सेल्स में हर सेल के एक घंटे में ही 20,000 यूनिट्स बिके. 

लंदन में, दो हफ्ते में ही इस फोन की सेल Honor 6X से दोगुनी हुई, वहीं रूस में ये सेल तीन गुणा हुई और ऑनर देश का तीसरा टॉप ब्रैंड बन गया. 

प्रेस रिलीज़ के अनुसार, Honor 7X की सेल में US में Honor 6X के मुकाबले 5 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक प्री-पेड ऑर्डर्स में 250% तक की बढ़ोतरी देखी गई.

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :