Honor View 20 और Huawei Nova 4 में जानें कौन है बेहतर

Updated on 29-Jan-2019
HIGHLIGHTS

आज हम Honor View 20 कीHuawei Nova 4 के साथ तुलना करने वाले हैं और जानते हैं की स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और परफॉरमेंस के मामले में दोनों फ़ोन्स में से बेहतर कौन सा फ़ोन हो सकता है।

Honor View 20 दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो 48MP AI से लैस कैमरा के साथ आता है। यह फ़ोन Amazon India पर उपलब्ध है। वहीँ Huawei Nova 4 जो कि Huawei Nova 3 का ही अपडेटेड वर्ज़न कहा जा सकता है, जो 2018 में लांच हुआ था। इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी कैमरा के लिए फ्रंट में कट आउट डिज़ाइन मिलेगा।  इसके साथ ही बैक पर ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया गया है।

Honor View 20 में आपको 6.39-inch display मिलती है और वही Huawei Nova 4 6.4-inch display के साथ आता है। Huawei Nova में आपको 1080 x 3120 pixels रसोल्यूशन मिलता है तो वही Honor View 20 में आपको 1080 x 2310 pixels रेसोल्यूशन दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो Honor View 20 Kirin 980 octa-core processor से लैस है और वहीँ Huawei Nova 4 में Kirin 970 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Honor View 20 में 6GB/128GB और 8GB/256GB वैरिएंट मिलता है तो Huawei Nova 4 में आपको 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है।

ऑप्टिक्स में जहां Huawei View 20 में 25MP सेल्फी कैमरा के साथ ड्यूल 48MP + TOF कैमरा है वहीँ Huawei Nova 4 में आपको 48MP + 16MP + 2MP कैमरा 25MP फ्रंट सेंसर के साथ मिलता है।

Connect On :