Honor View 10 स्मार्टफोन AI क्षमता और डुअल-कैमरा के साथ 8 जनवरी को होगा भारत में पेश
इस फोन में हुवावे का नया किरिन 970 SoC और 16MP + 20MP का डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है.
Honor 7X के अलावा, ऑनर ने अपने Honor View 10 (V10) स्मार्टफोन को भी ग्लोबली लॉन्च किया. इस डिवाइस की कीमत EUR 499 (लगभग Rs 38,000) है. यह डिवाइस 8 जनवरी को भारत में पेश होगा. ऑनर का कहना है कि यह डिवाइस पूरा मेटल बिल्ड होगा और इसमें 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद होगी. इस फोन की मोटाई 6.97mm है और यह 3750mAh की बट्टर के आता है. इस डिवाइस में 5.99-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2160 x 1080p है और इस फोन के फ्रंट पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. यह ध्यान देने वाली बात है कि इस फोन को सबसे पहले पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था.
Honor V10 में हुवावे का नया किरिन 970 SoC चिपसेट मौजूद है जो सबसे पहले Huawei Mate 10 में इस्तेमाल किया गया था. नया SoC, AI टास्क के लिए न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट NPU के साथ आता है. ओक्टा-कोर SoC माली- G72 MP12 GPU इस्तेमाल करता है, जो G71 GPU का ने वर्जन है. यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑफर करता है. यह डिवाइस EMUI 8.0 के साथ एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है.
कैमरा की बात की जाए तो, इस डिवाइस में 16MP + 20MP का रियर कैमरा मौजूद है. हुवावे का वादा है कि नया AI इनेबल EMUI किरिन 970 SoC के साथ आता है जिससे यह फोन अन्य डिवाइसेज़ की तुलना में अच्छी तस्वीरें खींचता है. इस डिवाइस के फ्रंट पर एक 13MP का कैमरा मौजूद है जो AI क्षमता के साथ बेहतर तस्वीरें खींचता है.