Honor View 10 स्मार्टफोन की कीमत होगी 29,999 रुपये, 8 जनवरी से अमेज़न पर होगा सेल के लिये उपलब्ध
18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 5.9 इंच के फुल HD डिस्प्ले से लैस है ये स्मार्टफोन
Honor ने भारत में अपने आगामी फ्लैगशिप फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है. इस फोन की कीमत होगी 29,999 रुपये और ये 8 जनवरी से अमेज़न पर एक्सक्लूसिव रूप से सेल के लिये उपलब्ध होगा. Honor View 10 एक हाई-एंड फ्लैगशिप फोन है, जो OnePlus 5T के टक्कर का है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये, यानि इससे थोड़ी ज्यादा है.
Honor View 10 दिसंबर 2017 में लंदन में लॉन्च हुआ था और इसे AI-फोन माना गया था. ये हुवावे के किरिन 970 चिपसेट द्वारा संचालित है जो एक 10nm प्रक्रिया पर बनाया गया है. साथ ही न्यूरल प्रॉसेसिंग यूनिट (NPU) भी है, जो AI और मशीन लर्निंग संबंधित कार्यों को संभालने के लिए है.
फोन की स्पेसफिकेशन की बात करें तो ये फोन 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 5.9 इंच के फुल HD डिस्प्ले से लैस है. डिवाइस के ऊपरी और निचले हिस्से में बहुत कम बेज़ल है. हां इस फोन का डिजाइन भी 2017 में आए दूसरे Honor फोंस से काफी मिलता-जुलता है.
ये डिवाइस किरिन 970 चिपसेट द्वारा संचालित है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन EMUI 5 पर चलता है. फोन की बैटरी 3,750mAh की है. कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP+20MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है