अमेज़न इंडिया पर शुरू हुआ Honor View 10 का रेजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को है फर्स्ट सेल
Honor View 10 कंपनी की लेटेस्ट किरिन 970 एसओसी द्वारा संचालित है और 16MP + 20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है.
अमेज़न ने Honor View 10 (V 10) स्मार्टफोन के लिए रेजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) शुरू कर दिया है. Honor ने वैश्विक रूप से इस महीने की शुरुआत में डिवाइस की घोषणा की और यह 8 जनवरी से भारत में सेल के लिये उपलब्ध होगा. The Honor V10 की कीमत यूरोप में € 499 (लगभग 38,000) है, हालांकि, भारत में इसकी कीमत 32,999 से 34,999 रुपये के बीच होने की उम्मीद है और ये OnePlus 5T का प्रतिस्पर्धी होगा.
Honor View 10 की खास बात है, इसमें किरिन 970 एसओसी है, जो AI संबंधी कार्यों को संभालने के लिए एक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आता है. इस डिवाइस में फुल व्यू डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है.
हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 1080 x 2160 रिजॉल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 5.99 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है. फोन की बैटरी 3750 mAh की है. ये डिवाइस फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
इस स्मार्टफोन में 16MP + 20MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और फ्रंट कैमरा 13MP का है. ये डिवाइस EMUI 8.0 के साथ एंड्रॉयड 8.0 Oreo आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है.