Honor View 10 में 5.99-इंच की FHD+ फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद है.
Honor View 10 को कुछ दिनों पहले भारत में लॉन्च किया गया है. अब यह स्मार्टफ़ोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है.
यह अमेज़न इंडिया पर Rs. 29,999 में उपलब्ध है. यह Rs. 1426 की नो कास्ट EMI पर उपलब्ध है.
फोन की स्पेसफिकेशन की बात करें तो ये फोन 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के साथ 5.9 इंच के फुल HD डिस्प्ले से लैस है. डिवाइस के ऊपरी और निचले हिस्से में बहुत कम बेज़ल है. इस फोन का डिजाइन भी 2017 में आए दूसरे Honor फोंस से काफी मिलता-जुलता है.
ये डिवाइस किरिन 970 चिपसेट द्वारा संचालित है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन EMUI 5 पर चलता है. फोन की बैटरी 3,750mAh की है. कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP+20MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है