Honor View 10 फर्स्ट इम्प्रैशन: जानिए Honor View 10 के बारे में
ऑनर ने अपने View 10 स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है जो कंपनी के किरिन 970 SoC से लैस होगा. यह स्मार्टफोन जनवरी से भारत में उपलब्ध हो जाएगा. अभी तक इस डिवाइस की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है.
कंपनी ने लंदन में View 10 के बारे में खुलासा किया था जिसे 8 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. हमने इस डिवाइस के साथ कुछ समय बिताया था और यह इस डिवाइस के बारे में हमारा फर्स्ट इम्प्रैशन.
स्पेसिफिकेशन पर एक नजर
मोटाई: 7mm
वज़न: 172 ग्राम
CPU: किरिन 970 SoC
OS & UI: एंड्राइड 8 विद EMUI 8
डिस्प्ले: 5.99-इंच 18:9 डिस्प्ले
डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन: 2160x1080p
रियर कैमरा: 16MP+20MP
फ्रंट कैमरा: 13MP
रैम: 6GB
बिल्ट-इन-स्टोरेज: 128GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेज: माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB
बैटरी: 3750mAh
हम आपको बताना चाहेंगे कि यह डिवाइस एंड्राइड 7 के साथ EMUI 5 पर काम कर रहा था. यह इस डिवाइस के लिए फाइनल सॉफ्टवेयर नहीं है, तो अभी हम डिवाइस के AI फीचर्स के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं.
बनावट और डिज़ाइन
स्मार्टफोन की बनावट काफी प्रीमियम है. हमने View 10 का नेवी ब्लू वेरिएंट देखा था, लेकिन यह डिवाइस मिडनाइट ब्लैक कलर के विकल्प में भी उपलब्ध होगा.
यह स्मार्टफोन 5.99 इंच की 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले से लैस है और इसके फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. मैं हमेशा से फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर को ज़्यादा मान्यता देता हूँ और यह ऑनर ने डिज़ाइन के साथ एक अच्छा काम क्या है.
इस स्मार्टफोन को मेटल बिल्ड दिया गया है और इसके बॉटम में USB-C पोर्ट के साथ ही हेडफोन जैक भी मौजूद है. मेरे हिसाब से डिवाइस की एक योग्यता इसकी पतली बनावट है. ऑनर ने Honor 8 Pro में सीमलेस कैमरा डिज़ाइन पेश किया था और मैं चाहता था कि कंपनी इसी डिज़ाइन को आगे भी लेकर आती.
इस डिवाइस के डिज़ाइन को देखकर ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि यह OnePlus 5T की जगह लेना चाह रहा हो.
कैमरा
हमें इसके कैमरे के साथ काफी कम समय बिताया था और इस समय सॉफ्टवेयर का फाइनल वर्जन भी मौजूद नहीं था, अभी हम इसकी पूरी परफॉरमेंस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. लेकिन इस सब के बावजूद, कैमरा काफी तेज़ था और तेज़ी से तस्वीरें क्लिक कर रहा था.
यह काफी मोड्स ऑफर करेगा और ऑनर का कहना है कि कैमरा के साथ AI एक की कॉम्पोनेन्ट है जो अच्छी तस्वीरें लेने में मदद करेगा. हम अपने रिव्यू में इसके कैमरे के बारे में आखिरी फ़ैसला बताएँगे.
3D फेशियल एनीमेशन
प्रेस इवेंट में ऑनर ने 3D फेशियल एनीमेशन के एप्पल के अनिमोजी दिखाए. कंपनी का कहना है कि यूज़र फेस का ट्रैकिंग और एनीमेशन एप्पल के फीचर से बेहतर है और ज़्यादा डिटेल्ड है. इस फीचर के बारे में भी हम तब ही ज़्यादा कुछ कह सकते हैं जब हम इसका रिव्यू करेंगे.
किरिन 970 और AI
जैसा कि आप जानते हैं, यह स्मार्टफोन हुवावे के लेटेस्ट किरिन 970 प्रोसेसर से लैस है जो AI आधारित फ्यूचर प्रुफिंग के लिए न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ काम करता है. कंपनी ने इस डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट का प्रीलोडेड ट्रांसलेशन ऐप देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है.
यह ऐप डेमो ज़ोन में मौजूद स्मार्टफोन में मौजूद नहीं था इसलिए अभी हम इसे ट्राई नहीं कर पाए हैं.
फेशियल रिकोग्निशन
एप्पल के फेस ID की तरह Honor View 10 भी अपने फेस अनलॉक सिस्टम के साथ आएगा. कंपनी का दावा है कि यह पेमेंट्स आदि के काम करने के लिए काफी सुरक्षित है. इसका फ्रंट कैमरा भी काफी समझदार है और यह केवल जब ही फोन को अनलॉक करेगा जब आपके आँखे खुली होंगी.
इस डिवाइस के AI और फ्रंट कैमरा में एक और दिलचस्प बात यह है कि अगर आपने डिस्प्ले में 30 सेकंड्स में गो टू स्लीप टाइम सेट किया हुआ है लेकिन आप डिस्प्ले की ओर देख रहे हैं लेकिन कुछ काम नहीं कर रहे हैं तो डिस्प्ले की लाइट अपने आप बंद नहीं होगी. अगर आप कहीं और देखेंगे तो ही यह डिस्प्ले अपने आप बंद होगी. यह फीचर उन लोगों को पसंद आ सकता है जो अपने फोन में काफी बड़े कंटेंट्स पढ़ना पसंद करते हैं और अपनी डिस्प्ले के बंद होने का टाइम कम सेट कर के रखते हैं.
कीमत
Honor View 10 जनवरी 2018 में भारत, फ्रांस, जर्मनी, इटली, UK, U.S., स्पेन और रूस में लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत इवेंट के दौरान £449 और €499 (Rs 38,000 लगभग) बताई गई थी. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की गई थी.
हालाँकि उम्मीद क जा रही है कि इस डिवाइस की कीमत OnePlus 5T को टक्कर देने के लिए Rs 32,999 और Rs 34,999 के बीच रह सकती है. यह डिवाइस 128GB बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस है.
हम जल्द ही Honor View 10 का रिव्यू करेंगे और इस डिवाइस के फीचर्स के बारे में बात करेंगे.
Sameer Mitha
Sameer Mitha lives for gaming and technology is his muse. When he isn’t busy playing with gadgets or video games he delves into the world of fantasy novels. View Full Profile